Podar International School: कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल पर पहली कार्रवाई, एफ आई आर दर्ज



एक ही बुक सेलर्स से किताबें और यूनिफार्म खरीदने का दबाव बनाने वाले पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल पर कार्रवाई हुई है । यह पहला मौका है जब किसी स्कूल पर ऐसी एफआईआर जारी नंबर पर नहीं पहुंची एक भी शिकायत हुई है , लेकिन शहर के कई नामी - गिरामी स्कूल कलेक्टर के आदेश की नाफरमानी कर रहे हैं । मुख्य रूप से बुक एंड बुक्स और गुरुकुल जैसे बुक्स सेलर पिछले कई सालों से माफिया बने बैठे हैं ।

Bhopal अयोध्या वासपास स्थित पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के संचालक अंकित जैन के खिलाफ कल जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने एफआईआर दर्ज करवाई है । दरअसल जिला शिक्षा विभाग और प्रशासन की टीम पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची । जहां अनियमितताएं पाई गई । स्कूल संचालक से जवाब मांगा गया तो वह नहीं दे पाए । 

स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ
भोपाल के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। स्कूल शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर छोला पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।अयोध्या बायपास पर स्थित स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल के सूचना पटल पर शिक्षा सत्र शुरू होने के पहले और वर्तमान में भी लेखक व प्रकाशन के नाम और मूल्य के साथ कक्षा अनुसार पुस्तकों की सूची प्रदर्शित नहीं की गई थी । न ही शाला के विद्यार्थियों को मांगने पर उपलब्ध कराई जा रही है । यह तो बानगी है , शहर के अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया जाए तो कई प्राइवेट स्कूलों में इस प्रकार की अनियमितताएं सामने आएंगी । अभिभावकों का कहना है कि बड़े - बड़े स्कूलों पर कब कार्रवाई होगी ।

कलेक्टर ने जारी किए थे आदेश
आप को बता दें कि एक दिन पहले ही भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा था कि कोई भी स्कूल अभिभावकों पर दबाव नहीं डालेगा। गाइडलाइन न मानने पर कार्रवाई की जाएगी। चयनित दुकानों से कापी किताब और यूनिफार्म खरीदने के दबाव को रोकने के लिए लागू धारा 144 के उलंघन पर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या नगर भोपाल के संचालक पर एसडीएम मनोज वर्मा , डीईओ नितिन सक्सेना की संयुक्त टीम द्वारा जांच कर एफआईआर दर्ज कराई गई है

हमने लिस्ट डीईओ ऑफिस भेजी डीपीएस कोलार की प्रिंसिपल वंदना धूपर ने कहा कि हमारे स्कूल में लिस्ट चस्या की गई है । एक लिस्ट डीईओ ऑफिस भी भेजी गई है । यूनिफार्म और किताबों के लिए कोई दुकान फिक्स नहीं है । जिस पेरेट्स को जहां से खरीदना है वहां से यूनिफार्म और बुक्स खरीद सकता है । गौरतलब है कि जिस पोद्दार स्कूल पर कार्रवाई हुई है उसने जेके रोड की अरुण सेल शॉप को कमिशनखोरी के लिए फिक्स कर रखा था । शिकायत के लिए जारी किए नंबर कलेक्टर ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि कोई भी स्कूल से एक दुकान से शिक्षण सामग्री लेने पर दबाव डाला जा रहा है तो वह स्कूलों की शिकायत लैंडलाइन नंबर 0755 2992405/07 पर दर्ज करा सकते हैं । तुरंत कार्रवाई की जाएगी ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ