लटेरी । सिरोंज लटेरी के विधायक उमाकांत शर्मा ने लटेरी नगर में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिरोंज रोड स्थित पेट्रोल पंप से विधायक उमाकांत शर्मा की भव्य अगवानी की और आतिशबाजी ढोल ताशा के साथ भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, मोहन यादव जिंदाबाद, के नारों से विधायक की अगवानी की नगर परिषद लटेरी द्वारा लटेरी के वार्ड क्रमांक 3 और 4 स्थित मुख्य सड़क व्यास जी की कुईया से थाने के सामने तक रोड का भूमि पूजन जिसकी अनुमानित लागत लगभग 85 लाख रुपए है और इस रोड के निर्माण से लोगों की परेशानियां समाप्त होगी
इसके अतिरिक्त नगर परिषद लटेरी द्वारा ही स्वच्छ शहर ग्रीन शहर की तर्ज पर गंदे नालों के पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड गटर निर्माण का भी भूमि पूजन का कार्य किया जिसकी लागत लगभग 65 लाख रुपए होगी, जिससे शहर का गंदा पानी लटेरी के तालाब में ना मिल सके और तालाब का सौंदर्यता रहे। इसके पश्चात पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधायक उमाकांत शर्मा ने क्षेत्र से आए हुए कार्यकर्ताओं और आम जन की समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण किया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी और प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का आभार भी व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री राम गुलाम राजोरिया ने किया और आभार विधायक प्रतिनिधि संजय भंडारी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर परिषद लटेरी की अध्यक्ष श्रीमती शैलेश अत्तु भंडारी, वरिष्ठ भाजपा नेता रणधीर सिंह बघेल, सूरज प्रसाद श्रीवास्तव, भैरो सिंह जादौन, भारत सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह बघेल, राजकमर बघेल, महेंद्र सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि संजय भंडारी, शिव चरण प्रजापति, संदीप चतुर्वेदी सहित समस्त जनप्रतिनिधि अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ