आनंदपुर. सिरोंज जिला बनाने की मांग को लेकर रविवार को जन चेतना मंच के आव्हान पर नगर के व्यापारियों ने दोपहर तक आनंदपुर बाजार को बंद रखा। रैली निकालकर नायाब तहसीलदार हेमंत अग्रवाल को नगरवासियों ने मनोज श्रीवास्तव मप्र पुनार्गठन आयोग के अध्यक्ष के नाम दिया ज्ञापन सौंपा। मप्र में जिला, तहसीलों के परिसीमन के साथ ही कई नगर जिला, तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं।
रविवार को जावती तिराहे पर नगर के लोंगो एकत्रित हुए, जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमे विशन सिंह बघेल ने कहा कि सिरोंज पूर्व में राजस्थान की टोंक रियासत में जिला रहा है। उस समय मुय बड़ा नगर और व्यवसायिक केंद्र के रूप में सिरोंज का नाम आता है। आनंदपुर को पूर्व विधायक स्वर्गीय गोवर्धन उपाध्याय ने लगभग 1986-87 में उप तहसील का दर्जा दिलवाया था, लेकिन नब्बे में ये दर्जा छिन गया। अब ज़ब नई तहसीलों का गठन होना है तो आनंदपुर को भी तहसील बनाया जाये, लल्लीराम जाटव ने कहा की सिरोंज की जिला मुयालय से 85 और आनंदपुर के पटेरा चांडू की दूरी जिला मुयालय से दूरी करीब 150 किलोमीटर है। ऐसे में सिरोंज को जिला और आनंदपुर को तहसील बनाई जाए। यह दोनों ही जिला और तहसील की पूरी तरह से पात्रता रखते हैं। जिससे क्षेत्र का संपूर्ण तरीके से विकास हो सके, इस क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों को को जिला, तहसील संबंधित परेशानियों के लिए न भटकना पड़े। जावती के संजीव कुशवाह ने इस मांग में सहयोग के लिए कहा, जन चेतना मंच के सयोंजक धर्मेन्द्र पाटीदार ने कहा की मंच समय समय पर ज्ञापन रैली के माध्यम से आनंदपुर तहसील सिरोंज जिले की मांग कर रहा है। सभी राजनीतिक, गैर राजनीतिक आमजन को मांग के लिए आगे आना होगा। हमारे क्षेत्र के विकास को गति मिले,सेकड़ों गांव का केंद्र आनंदपुर है, बाजार, उपमंडी, सदगुरु नगर में बड़ी अस्पताल सहित सभी पात्रताएं तहसील की हैं। सरकार सिरोंज को जिला, आनंदपुर को तहसील का दर्जा प्रदान करे । इस मौके पर नगर के शैलेन्द्र जैन, सुरेश सोनी, सीताराम अहिरवार, नितिन भार्गव, राजेश मीणा, महेश साहू, अनिल सेन, दिनेश बघेल, अरविन्द सेन, विशाल श्रीवास्तव सहित नगर के व्यापारी, दुकानदार, जन चेतना मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ