जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों में 12 लोग शामिल
मिली जानकारी अनुसार जुआ खेलते हुए पकड़ा लोगों में प्रमुख रूप से मुफीद खां, राशिद खां, हल्कैया रैकवार, मिलन राजपूत नि. लटेरी, रामस्वरूप शर्मा नि. काछीखेडा ज्ञानसिंह कुर्मी, गोलू उर्फ हरिराम बघेल, सादाब उर्फ सद्दाम खान नि. आनंदपुर, विशन प्रजापति नि. खेजडाहाली, मुकेश लोधी, लेखराज लोधी नि. मूडराघाट एवं लल्लू उर्फ दिग्विजय रघुवंशी नि. परवरिया आदि शामिल हैं।
पुलिस को सूचना तंत्र से सूचना मिली थी कि भीलखेडी की पठार बांके बिहारी धर्मकांटा पर कुछ लोग तास पत्तो पर रूपये पैसो का दांव लगा कर हार जीत का खेल जुआ खेल रहे है मुखबिर की सूचना पर बताये हुए स्थान के पास पहुचे और जहाँ कुछ लोग जुआ खेलते दिखे । जिनकी घेराबंदी कर पकडा आनंदपुर थाने की पुलिस पकड़ लिया गया है आरोपियों से 62650 रुपए नगद एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किए हैं इसके बाद आनंदपुर पुलिस ने इन सभी के ऊपर उक्त आरोपीयों के विरूद्ध थाना आनंदपुर पर अपराध क्रमांक 124/24 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना की जा रही है ।
आरोपियों को पकड़ने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
जो खेलते हुए आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक बी.डी. सिंह थाना प्रभारी आनंदपुर, सउनि. अनूप यादव, प्रआर. 718 अशोक मीना, आर.457 दीपक रघुवंशी, आर. 388 नीलेश धाकड, आर. 300 सोनू मीना, आर. 511 अनिल डोडियार, आर. 325 राजा पंत एवं सैनिक 96 रविशंकर शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ