बोर में गिरे लोकेश को बचाने जिला प्रशासन अलर्ट सुरक्षा के तमाम इंतजाम जारी....


शुभम सोनी संवाददाता MP Vidisha 7 year old Child Falls Into Borewell: (Madhya Pradesh) विदिशा जिले के तहसील लटेरी आनंदपुर से दो-तीन किलोमीटर दूर पर ग्राम पंचायत खेरखेड़ी में एक 8 साल के बच्चे की बोरवेल गिरने की घटना सामने आई है  खेरखेड़ी  पटेरा गांव के पास एक खेत में बोरवेल लंबे समय से खुला पड़ा था जिसमें आज एक 8 साल का मासूम गिर गया मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना के तुरंत बाद ही गांव वालों ने इस घटना की जानकारी प्रशासन को दी जिसके बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया गया गांव वालों ने इस बोरवेल की गहराई लगभग 50 फीट बताया है जिस पर स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम के माध्यम से बच्चे को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है

 

सीएम के निर्देश पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी घटनास्थल पर पहुंचे

बोरवेल मैं बच्चे के गिरने की  घटना आनंदपुर से करीब तीन किलो मीटर दूर पर घटित हुई है जानकारी मुताबिक बोरवेल में फंसा 8 साल का मासूम लोकेश और उसके माता-पिता खेत पर गए हुए थे जहां पर खेलते खेलते बच्चा खुले हुए बोरवेल में जा गिरा. इसके बाद मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद एसडीएम हर्षल चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है और बचाव का काम शुरू कर दिया है. जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल कलेक्टर को घटनास्थल पर पहुंचकर 8 साल के मासूम को बचाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास का भरोसा एवं रेस्क्यू करने के निर्देश दिए हैं


चार जेसीबी व अन्य आधुनिक उपकरणों से 8 साल के मासूम को बचाने के लिए जुटा प्रशासन
घटना के बाद बुलडोजर से बोरबेल के आस पास खोदाई कराई जा रही है. इसके अलावा बोरवेल में बच्चें के लिए आक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है साथ ही साथ सदगुरु सेवा ट्रस्ट के डाक्टर सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया है कि जिस जगह बोरबेल हैं वहां पर धनिया की खेती है  इसकी वजह से दिखाई नहीं दिया. हो सकता है इसलिए बच्चा गिर गया खबर लिखे जाने तक लटेरी तहसील के समस्त प्रशासन के अधिकारी जिसमें एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित तमाम अधिकारी दल बल के साथ मौजूद है भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ