सतना। BJP MLA Narayan Tripathi मध्य प्रदेश के मैहर विधानसभा से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. बागेश्वर धाम की कथा में जाने के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हालांकि विधायक, उनके साथी और ड्राइवर सुरक्षित हैं. घटना 11 अप्रैल मंगलवार रात की है जो सागर के गढ़ाकोटा के पास घटी. इस घटना के बाद विधायक ने मैहर पहुंचकर अपने शुभचिंतकों के लिए सोशल मीडिया पर अपने सही सलामत होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ''माई शारदा और बागेश्वर धाम महाराज के आशीर्वाद से हम बच गए.''
मैहर विधायक के कार का एक्सीडेंट:
विंध्यप्रदेश की मांग करने वाले मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने विदिशा जा रहे थे. इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. उनका स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. गढ़ाकोटा के पास उनका वाहन ट्रक से टकरा गया और उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि स्कॉर्पियो में मौजूद विधायक सहित सभी लोग सुरक्षित बच गए. घटना की जानकारी जैसे ही मैहर विधायक के शुभचिंतकों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया और लगातार वह मैहर विधायक से उनका हाल जानने के लिए उनसे संपर्क करने लगे. ऐसे में विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपना एक बयान सोशल मीडिया पर जारी कर कहा की माई शारदा और बागेश्वर धाम महाराज के आशीर्वाद से हम पूरी तरीके से स्वस्थ हैं
विधायक ने बताया घटनाक्रम
विधायक ने बताया कि वे स्कॉर्पियो से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान गढ़ाकोटा के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। विधायक की मानें तो जिस गाड़ी में एक्सीडेंट हुआ उसमें चार लोग मौजूद थे. इस हादसे में गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई थी, इसके बावजूद भी हम माई शारदा और बागेश्वर धाम महाराज की कृपा से पूरे तरीके से स्वस्थ हैं.
बता दे कि इस समय नारायण त्रिपाठी मध्यप्रदेश में अपने बयान और विंध्य मांग को लेकर चर्चा में बने हुए है। मध्यप्रदेश के अलग होकर विंध्य प्रदेश की मांग विधायक त्रिपाठी लगातार कर रहे है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाने का भी ऐलान किया है।
0 टिप्पणियाँ