Rajgarh MP राजगढ़ जिले की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण मामले को लेकर फिसड्डी आने पर अब कलेक्टर ने सख़्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। राजगढ़ जिला कलेक्टर जिले के 13 विभागों के 56 अधिकारी- कर्मचारियों पर जुर्माने लगाकर दंडित किया है
बता दें कि राजगढ़ जिले के कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने CM हेल्पलाइन की शिकायतों का गंभीरतापूर्वक लखन नहीं करने वाले लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए जनवरी महीने में प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारी द्वारा निर्धारित समयावधि में जवाब दर्ज न करने पर प्रति शिकायत 200 रुपए के मान से कुल राशि 35,600 रुपए का जुर्माना लगाया है। इन विभागों के कर्मचारियों पर लगाया गया है जुर्माना ऊर्जा विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि, गृह विभाग, जल संसाधन, नगरीय विकास एवं आवास, महिला बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्रम विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के कुल 56 अधिकारी शामिल हैं। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लेकर संतुष्टिपूर्ण नहीं किया गया जिसको लेकर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
यह रही सूची.......
0 टिप्पणियाँ