विदिशा। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक के दौरान जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले की सभी मदिरा दुकानो के परिसरो में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं पाई जानी चाहिए और न ही दुकानो के समीपवर्ती क्षेत्रो में। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यदि किसी मदिरा दुकान के परिसर में गंदगी पाई जाती है तो संबंधित दुकान संचालक पर पेनाल्टी व चालान दोनो कार्यवाहियां एक साथ संपादित की जाएगी।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह को सहायक आबकारी अधिकारी श्री मुकेश मौर्य ने जानकारियां देते हुए अवगत कराया कि जिले में शराब दुकाने रात्रि में 11.30 बजे तक खुले रखने का समय नियत है। मदिरा दुकानो के परिसरो में किसी भी प्रकार की गंदगी ना हो, स्वच्छता के सभी आयाम पूरे किए जाए के प्रबंध सुनिश्चित कराते हुए सभी मदिरा दुकान संचालको को मूलभावना से अवगत कराते हुए क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही ना हो से सचेत किया जाएगा इसी प्रकार सभी मदिरा दुकानो के सीसीटीव्ही कैमरे क्रियाशील रहें ताकि आवश्यक पड़ने पर रिकार्डिंग का अवलोकन सुगमता से उपलब्ध हो सकें।
0 टिप्पणियाँ