विधानसभा बजट सत्र के पहले होगा विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण



भोपाल। 16वीं विधानसभा में 69 सदस्य पहली बार चुनकर आए हैं। विधायकों को विधायी कार्यों संबंधी जानकारी देने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बजट सत्र के पहले जनवरी-फरवरी में आयोजित किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ विधायक और विधायी कार्यों के जानकारों द्वारा विधायकों को सदन कार्य संचालन नियम व प्रक्रिया, विभिन्न समितियों कार्य करने के तरीकों की जानकारी दी जाएगी।

के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नए विधायकों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही है। इसके लिए सचिवालय द्वारा तैयारी की जा रही है। संभावना है कि विधानसभा के बजट सत्र के पहले दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें विधानसभा अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ विधायकों द्वारा सदस्यों को विधानसभा कार्य संचालन नियम व प्रक्रिया के अलावा विभिन्न समितियों के कार्य करने के तरीकों की जानकारी दी जाएगी। सदस्यों को विधानसभा से जुड़ा साहित्य पहले ही दिया जा चुका है। बजट सत्र में लोक लेखा सहित अन्य समितियों के सभापति का होगा चुनाव-विस की तमाम समितियों के लिए चुनाव बजट सत्र के दौरान होगा। लोक लेखा समिति का सभापति प्रतिपक्ष से बनाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ