• लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी होगा फोकस, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी संभागवार करेंगे बैठकें
भोपाल । नए मुख्यमंत्री मोहन यादव पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एक्शन मोड में आ गए हैं। मुख्यमंत्री संभागवार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने उज्जैन से इसकी शुरूआत कर दी है। भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के बाद शेष अन्य संभागों की बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री संभागीय मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठेंगे और संभागवार विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
इसके लिए अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों की संभागवार जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पार्टी स्तर पर भी संभागवार तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री यादव शासकीय बैठकों के अलावा लोकसभा चुनाव की दृष्टि से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठकें और आगामी रणनीति पर मंथन करेंगे।
प्रदेश के वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को संभागवार जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य सचिव (एसीएस) स्तर के अधिकारियों को दो माह में कम से कम एक बार आवंटित संभाग के जिलों का दौरा करना होगा। नई व्यवस्था के तहत मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव अधिकारियों को भोपाल बुलाने के स्थान पर संभागीय मुख्यालयों पर जाकर बैठकें करेंगे। इसके लिए अपर मुख्य सचिवों को प्रभारी बनाया गया हैं। संभागवार मुख्यमंत्री बैठकों में जो निर्देश देंगे उनका पालन इन अधिकारियों को कराना होगा। ये अधिकारी जिलों में केंद्र और राज्य की प्राथमिकता वाली योजनाओं सहित विकास कार्यों का निरीक्षण भी
करके रिपोर्ट संबंधित विभाग के साथ मुख्य सचिव को देनी होगी। मुख्यमंत्री की बैठक में प्रभारी अधिकारी भी अनिवार्य रूप से हिस्सा लेंगे। प्रत्येक माह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलेवार समीक्षा भी होगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे मुख्यमंत्रीः मुख्यमंत्री
मोहन यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन करेंगे। इसके लिए संभागीय प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पिछले दिनों भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक में भी मुख्यमंत्री यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने स्पष्ट किया है कि विधायक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास के कार्य को प्राथमिकता दें। संभागवार बैठकों में मुख्यमंत्री इन कार्यों का फीडबैक लेंगे।
0 टिप्पणियाँ