Bhopal - अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारी ने डिप्टी सीएम सहित डीपआई डायरेक्टर से की मुलाकात

BHOPAL मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने प्रतिनिधि मंडल के साथ उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा से मुलाकात कर सभी अतिथि शिक्षकों की ओर से बधाई दी साथ ही आग्रह किया है शीघ्र अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करें। पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षक पंचायत आयोजित कर अनेक सौगातें दी थी। विभागीय परीक्षा, आरक्षण बोनस अंक सहित सभी आदेश जारी किये जाएं। 

डीपीआई संचालक डीएस कुशवाह से हुई सार्थक चर्चा 
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी केसी पवार, संतोष कहार, दुर्गेश चौधरी सहित प्रतिनिधि मंडल के साथ लोक शिक्षण संचालनायल के संचालक श्री डी एस कुशवाह से मिलकर अतिथि शिक्षकों की वर्तमान समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। श्री पवार ने बताया कि, संचालक श्री कुशवाहा ने सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया है। संगठन ने सीधी भर्ती, प्रमोशन और ट्रांसफर से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों पर समायोजन करने, लंबित मानदेय का भुगतान करवाने, पोर्टल पर कार्यरत अतिथि शिक्षकों के नाम दर्ज करवाने का आग्रह किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ