Vidisha । विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत विदिशा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्धारित रूट चार्ट अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम तहत जिले को उपलब्ध कराए गए आईईसी वैन जनपद पंचायत वार प्रतिदिन दो-दो ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमो में शामिल होंगे और शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का जारी रूटचार्ट कार्यक्रम अनुसार शनिवार 23 दिसम्बर को जिन विकासखण्डो के ग्रामो में आईईसी वैन पहुंचेगी के शेडयूल अनुसार ग्यारसपुर जनपद के चार ग्राम क्रमशः पठारी, इमलावदा, अकोदिया, अंडियाकलां, कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम इमलिया, बरवाई, लटेरी के ग्राम जावती, सुनखेर, नटेरन के ग्राम नटेरन एवं खजूरीदास, सिरोंज जनपद पंचायत में देवीटोरी, पगरानी तथा बासौदा की ग्राम पंचायत उकायला और रोजरू शामिल है।
#विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा
PMO India
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
0 टिप्पणियाँ