MP BJP: लोकसभा की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय महासचिव ने ली भाजपा जिला अध्यक्षों एवं प्रभारीयों की बैठक

 MP BJP भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आज भोपाल में भाजपा जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी जमा हुए हैं। मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पहली बड़ी बैठक बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में चल रही है। मप्र भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक दोपहर में प्रारंभ हुई।

आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव एवं संवाद केंद्र राष्ट्रीय प्रभारी श्री @sunilbansalbjp, प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @HitanandSharma ने लोकसभा संवाद केन्द्र के संयोजक व सह संयोजक की बैठक की।

इस बैठक में मध्‍य प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा और मुख्‍यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं। इसमें सभी जिलाध्यक्ष, जिलों के प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रदेश व जिला टोली की बैठक होगी।

पार्टी की ओर से इस योजना के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल मार्गदर्शन करेंगे। साथ काल सेंटर प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक भी रखी गई है।

राष्‍ट्रीय महासचिव सुनील बंसल आज भोपाल पहुंच गए। उनकी एक अन्‍य राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात हुई। विजयवर्गीय आज दिल्‍ली रवाना हुए हैं। बंसल के साथ ही नपो एप के राष्‍ट्रीय संयोजक कुलजीत चहल भी आए हैं। मध्‍य प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों का स्‍वागत किया।

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में तीन बैठकें रखी गई हैं। सुबह से लोकसभा काल सेंटर प्रभारी सह प्रभारी की बैठक के बाद प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रदेश व जिला टोली बैठक और फ‍िर प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री बैठक है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ