भोपाल । मुंबई के प्रतिष्ठित छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय में आयोजित हो रही अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए विदिशा के जिला संग्रहालय में प्रदर्शित भगवान विष्णु की यज्ञ वराह प्रतिमा ( कलाकृति ) का चयन हुआ है । संग्रहालय द्वारा विश्व भर से प्रतिमाओं के मास्टर पीस मंगाए गए थे , जिनमें से भारत से दो कलाकृतियां चयनित हुई हैं । दूसरी कृति दिल्ली स्थित संग्रहालय की है । 11 वीं शताब्दी की यह प्रतिमा विदिशा जिले के सोनारी गांव में केवटन नदी से मिली थी , जो आंशिक क्षतिग्रस्त है । विदिशा से प्रतिमा मुंबई पहुंच चुकी है , जहां वह 11 माह तक प्रदर्शित रहेगी और देश - विदेश के लोग इसे देख सकेंगे । विदिशा के जिला संग्रहालय की क्यूरेटर नम्रता यादव ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय में पहली बार मानवता के इतिहास पर केंद्रित प्रदर्शनी एशियंट स्कल्पचरः इंडिया , इजिप्ट , सीरिया ,छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय में पहली बार मानवता के इतिहास पर केंद्रित प्रदर्शनी एशियंट स्कल्पचरः इंडिया , इजिप्ट , सीरिया , ग्रीस और रोम का आयोजन 1 दिसंबर से अगले साल के 1 अक्टूबर तक किए जा रहा है सेफ्टी में मानक जाति के उदय को दर्शाती इस प्रदर्शनी में दुनिया के सबसे प्राचीन सभ्यता वाले पांच देशों की उत्कृष्ट प्रतिमाएं संजोई जाएंगी , जिसमें से भारत से दो कलाकृतियों का चयन हुआ है ।
20 कलाकृतियां मुंबई पहुंचीं
प्रदर्शनी में शामिल होने वाले सभी पांच देशों की कुल 20 कलाकृतियां मुंबई पहुंच चुकी हैं । प्रदर्शनी का शुभारंभ एक दिसंबर को होगा । इस दौरान देश - दुनिया के ख्याति प्राप्त पुरातत्वविद मौजूद रहेंगे । प्रदर्शनी के शुभारंभ पर पुरातत्व , अभिलेखागार और संग्रहालय की आयुक्त उर्मिल शुक्ला को भी आमंत्रित किया गया : है । गौरव के इस क्षण का गवाह बन वे मुंबई जा रही हैं ।
रेत खनन के दौरान मिली थी नम्रता यादव ने बताया कि विदिशा जिले में भगवान विष्णु वराह अवतार की प्रतिमाएं बहुतायत में मिलती हैं । चयनित प्रतिमा केवटन नदी में रेत खनन के दौरान ग्रामीणों को मिली थी , जिसे बाद में पुरातत्व विभाग को सौंपा गया । प्रतिमा पर नक्काशी का अद्भुत कार्य प्राचीन कला का वैभव दर्शाता है । भगवान विष्णु के तीसरे अवतार वराह पर आधारित यह प्रतिमा बलुआ पत्थर पर उकेरी गई है । प्रतिमा पर पृथ्वी , नौ ग्रह , शेष नाग और अनेक देवी - देवताओं का अंकन इसे सुंदरता प्रदान करता है ।
0 टिप्पणियाँ