यह चुनाव प्रदेश के भविष्य का है : कमल नाथ सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि मैंने 44 साल चुनाव लड़े और जीते हैं । यह चुनाव किसी प्रत्याशी या किसी पार्टी का नहीं बल्कि प्रदेश के भविष्य का है । आप प्रदेश के भविष्य के रक्षक हैं । आपका अधिकार मुझ पर भी उतना ही रहेगा , जितना किसी प्रत्याशी पर है । शिवराजजी की झूठ बोलने की मशीन पांच माह से दोगुनी स्पीड में चल रही है । अब हम उन्हें विदा करेंगे ।
किसानों ने विरोध किया तो बिल वापस लेना पड़ा । देश में 50 प्रतिशत आबादी
ओबीसी वर्ग की है । पहले पीएम मोदी अपने हर भाषण में कहते थे कि मैं ओबीसी हूं , लेकिन मैने जब से जातिवार गणना की बात शुरू की है तब से मोदीजी कह रहे है अब हिंदुस्तान में एक ही जाति है , वह है गरीब । सरकार को चलाने वाले अफसरों में ओबीसी एक प्रतिशत से भी कम हैं । इस तरह ओबीसी का अपमान हो रहा है लेकिन फिर भी मोदी और शिवराज कहते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार पिछड़ों की सरकार है । राहुल गांधी ने जातिवार गणना करवाने का वादा दोहराया ।
कोई एक व्यक्ति का नाम बताओ जिसे नोटबंदी से फायदा मिला हो : राहुल गांधी
विधानसभा चुनावी प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने नीमच प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि देश में बेराजगारी बढ़ रही है । जिसका हक है , उसे हक नहीं मिल रहा है । प्रधानमंत्री मोदी पहले कहते थे कि काला धन लाएंगे और 15 लाख रुपये लोगों के खातों में डालेंगे , लेकिन नहीं डाला फिर नोटबंदी कर दी । एक व्यक्ति बताओ , जिसे नोटबंदी का फायद मिला है । मोदी बोलते हैं कि मध्य प्रदेश में 500 फैक्ट्रियां लगा दी जबकि 18 सालों में एक भी फैक्ट्री यहां नहीं लगी है । राहुल गांधी भोपाल में इमामी गेट से काली मंदिर तक भोपाल मध्य और उत्त विधानसभा सीट में 45 मिनट में लगभग दो किमी रोड शो किया प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ