बड़वानी चुनावी सभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी कहां की कांग्रेस कुर्सी पाने के लिए सोने के महल का वादा भी कर सकती है

बड़वानी । मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बड़वानी के ग्राम तलून पहुंचे । पारंपरिक आदिवासी पोशाक पहनकर पीएम मोदी ने हाथों में तीर - कमान थामा और कांग्रेस पर एक के बाद एक शब्दबाण चलाए । पीएम मोदी ने कहा कि कुर्सी पाने के लिए कांग्रेस मध्य प्रदेश के लोगों से सोने का महल बनाने का वादा भी कर सकती है । अब वे सोना कौन - सा लाएंगे । आलू वाला सोना । कोई भरोसा नहीं , वे कहेंगे कि सोने का महल देंगे और बाद में कहेंगे आलू से सोना निकालेंगे तब बनाएंगे । कांग्रेस की बातों पर देश भरोसा नहीं कर रहा है । जहां कांग्रेस आती है , वहां अपराध बढ़ते हैं , दंगे आम हो जाते हैं । बहन - बेटियों पर अत्याचार चरम पर पहुंच जाते हैं । तीज त्योहार मनाना मुश्किल हो जाता है । पीएम मोदी ने कहा कि आजकल एक नारा और चल रहा है कि कांग्रेस आई तबाही लाई । कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश को अंधेरे में धकेलने को तैयार हैं । कांग्रेस नेता अपनी खाली तिजोरियां भरने के लिए यहां कब्जा करना चाहते हैं । 
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने चांद - तारे तोड़कर लाने के वादे किए थे , आज देख लीजिए पेट्रोल - डीजल के साथ दूध तक महंगा कर दिया हैं । राजस्थान छत्तीसगढ़ में काली कमाई हर दिन नोटों के रूप में निकल रही है , यह कांग्रेस का चरित्र है । राजस्थान में अपराध बढ़े हैं । कौन कल्पना कर सकता था कि इस देश में ' सर तन से जुदा ' के नारे लगेंगे लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार में लगे । कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में वहां के लोग परेशान हैं । वहां ऐसी बर्बादी है , तो मध्य प्रदेश का यह क्या हाल करेंगे । उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा के संकल्प पत्र की सराहना की । उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता मेरी ताकत है । बहनें जब कार्यकर्ता के रूप में काम करती हैं तो और गर्व होता है । पीएम ने कहा कि कांग्रेस मोदी को गालियां देती है लेकिन जनता मुझसे प्यार करती है । आपके प्यार में ये गालियां छुप जाती हैं । एक तरफ कांग्रेस का चरित्र और दूसरी तरफ भाजपा का राष्ट्रवादी सोच है ।

आदिवासियों के लिए होगी बड़ी घोषणा उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिवस है । जिस आदिवासी समाज की कांग्रेस ने कभी परवाह नहीं कि उसे गौरव दिलाने का काम भाजपा ने किया । कांग्रेस ने स्वतंत्रता के बाद से आदिवासियों की सुध नहीं ली । भाजपा सरकार बनने के बाद आदिवासियों को मान - सम्मान मिलने लगा है । 15 नवंबर को झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा के गांव में मत्या टेकने जाऊंगा । जनजातीय गौरव दिवस इसे याद करने का बड़ा दिन बन चुका हैं । इस दिन आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणा होगी । ' निमाड़ के पेरिस के किसानों को सही दाम व सम्मान देंगे पीएम मोदी ने कहा कि बड़वानी निमाड़ का पेरिस कहलाता है । भाजपा सरकार बड़वानी के मिर्च किसानों को भी सही दाम व सम्मान देगी । क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखेंगे । पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में आई तो मैं दिल्ली से जो काम करना चाहूंगा , उसमें वो अड़ंगा डालकर नहीं करने देंगे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ