कांग्रेस 5 गारंटी दे रही है लेकिन उनकी खुद की गारंटी नहीं : अमित शाह

सिरोंज विदिशा । सिरोंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमाकांत शर्मा के चुनाव प्रचार में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर कोसा शाह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता पांच गारंटी देने की बात कह रहे है लेकिन इनकी खुद की ही कोई गारंटी नहीं है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम 9 वर्षों में कर दिखाया , कांग्रेस वह 70 साल में भी नहीं कर पाई । 
दरअसल सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने सिरोंज में आयोजित चुनावी सभा मैं कही स्थानीय बस स्टैंड पर भाजपा प्रत्याशी उमाकांत शर्मा के समर्थन में आयोजित सभा में अमित शाह 22 मिनट बोले , इसमें से 15 मिनट उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमल नाथ और बंटधार अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है और और दिल्ली में सोनिया गांधी राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है । कांग्रेस एक परिवारवादी पार्टी है , ये अपने बेटे बेटियों के लिए राजनीति करते है , ऐसे लोग प्रदेश और देश का क्या भला ' करेंगे । शाह ने कहा कि प्रदेश में जब बंटाधार की सरकार थी तब मध्यप्रदेश बीमारूं राज्य की श्रेणी में आ गया था , जिसे विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का काम भाजपा की शिवराज सरकार ने किया है । 

गृहमंत्री का कहना था कि
कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि कश्मीर से धारा 370 हटाई जाए लेकिन मोदी सरकार ने जो कहा , वह कर दिखाया । उन्होंने राम मंदिर मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो · प्रदेशवासियों को अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराने का जिम्मा सरकार उठाएगी । गृहमंत्री ने गृहमंत्री ने भाषण की शुरुआत करते हुए माता महामाई मदन मोहन सरकार और मनसा पूरण हनुमान को नमन किया । पुलिस को रोका , पंडाल के बाहर खड़ी जनता को मंच के पास बुलायाः जनसभा के पंडाल में कुर्सियां भर जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग नगर पालिका , भवन मंडी और तालाब किनारे से खड़े दिखाई दे रहे थे । पुलिस ने इन्हें सभा स्थल से 50-50 मीटर दूर ही बेरिकेट लगाकर रोक दिया था । शाह ने मंच पर आते ही बिना किसी स्वागत सत्कार के माइक थामा । पुलिस को निर्देश दिए की जनता को रोक मत और जनता से कहा कि सीधे मेरे पास मंच तक आ जाइए । इसके बाद बेरिकेट हटाए गए और सैकड़ो लोग सुरक्षा घेरे के पास तक आकर उन्हें 1

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ