बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र बैगारों को आवास का वादा

पीएम मोदी का गरीब कल्याण का मंत्र
• गरीब छात्राओं को मुफ्त शिक्षा और किसान - आदिवासियों के लिए बड़े पैकेज का वादा नारी सशक्तीकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली आवास योजना , 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर
• पांच वर्ष तक सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल , सरसों का तेल एवं शकर भी मिलेगी
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ' खुशहाल मध्य प्रदेश ' के सपने को पूरा करने के लिए ' मोदी की गारंटी - भाजपा का भरोसा ' नारा दिया है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को संकल्प पत्र जारी किया । इसमें भाजपा ने प्रदेश के हर भूमिहीन परिवार को भूखंड और आवास देने दो बड़े वादे किए हैं । मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत भूखंड और एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों को 1,250 रुपये की आर्थिक सहायता के साथ आवास देने का भी वादा किया है । कांग्रेस ने नारी सम्मान निधि योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने की बात कही है । कांग्रेस के वचन पत्र की 11 गारंटियों में शामिल ' पढ़ो - पढ़ाओ योजना ' के जवाब में गरीब छात्रों के लिए 12 वीं कक्षा तक और बेटियों के लिए पीजी ( स्नातकोत्तर ) तक मुफ्त शिक्षा देने का संकल्प भी शामिल किया है । कांग्रेस ने कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को 500 रुपये , नौवीं से 10 वीं तक के बच्चों को 1000 रुपये और 11 वीं और 12 वीं के बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी दी है । भाजपा ने किसानों को 2700 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदने का भरोसा दिया है । जनजातीय समुदाय के लिए अगले पांच वर्षों में स्वास्थ्य , शिक्षा और सामाजिक सशक्तीकरण पर तीन लाख करोड़ व्यय करने का वादा किया गया है । प्रति परिवार- श् एक रोजगार सहित नारी ज सशक्तीकरण की दिशा में कई अन्य व घोषणाएं भी की गई हैं । इस अवसर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल , ज्योतिरादित्य सिंधिया , फग्गन सिंह कुलस्ते और मध्य प्रदेश चुनाव के सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव उपस्थित थे ।
नारी सशक्तीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर लखपति बनाने का वादा किया गया है । अब लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत • लाइलियों को दो लाख रुपये मिलेंगे । 
• पीएम उज्ज्वला योजना एवं लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा । कांग्रेस ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है । जनजातीय कल्याण 
• प्रत्येक आदिवासी विकासखंड में एकलव्य विद्यालय की स्थापना के साथ ही 3,800 शिक्षकों की भर्ती होगी ।
 • आदिवासी बहुल जिले मंडला , खरगोन , धार , बालाघाट और सीधी में मेडिकल कालेज स्थापित करेंगे । 
● 100 करोड़ के निवेश के साथ जनजातीय श्रद्धा - स्थल संरक्षण मिशन के तहत पूजा स्थलों का विस्तार और नवीनीकरण किया जाएगा ।

गरीब कल्याण के दायरे में पांच करोड़ से ज्यादा लोग भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गरीब कल्याण का आधार बनाया है । प्रदेश में मुफ्त राशन योजना के दायरे में पांच करोड़ 13 लाख लोग आते हैं , इस दृष्टि से इसका भरपूर चुनावी लाभ लेने की योजना है । पांच वर्ष तक सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल , सरसों का तेल एवं शकर भी मिलेगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ