फरार आरोपी की सूचना देने पर दो-दो हजार रूपए का इनाम घोषित

फरार आरोपी की सूचना देने पर दो-दो हजार रूपए का इनाम घोषित
 

विदिशा । पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा थाना आंनदपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 85/23 के दो फरार आरोपी जगदीप बंजारा पुत्र गब्बा बंजारा एवं राकेश बंजारा पुत्र बिहारी बंजारा निवासीगण ग्राम हरीपुर थाना आनंदपुर तथा थाना नटेरन के में दर्ज अपराध क्रमांक 245/2023 के फरार आरोपी शैतान कोरी पुत्र अमरा कोरी निवासी ग्राम खडेर की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वालो को क्रमशः दो-दो हजार रूपए की नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। सूचनाकर्ता चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

Chief Electoral Officer Madhya Pradesh 
Jansampark Madhya Pradesh 
#AssemblyElections2023 
#mpelections2023

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ