•30 नवंबर को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की दूसरी सेवावृद्धि की अवधि हो रही है पूरी
स्थिति से अवगत कराते हुए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है । तीन दिसंबर को मतगणना होनी है , इसलिए मुख्य सचिव को लेकर निर्णय अगले सप्ताह हो सकता है । यदि बैंस को सेवावृद्धि दी भी जाती है तो यह एक माह तक के लिए होगी क्योंकि दिसंबर के पहले पखवाड़े में 16 वीं विधानसभा गठित हो जाएगी । इसके पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ भी हो जाएगी । नई सरकार अपने हिसाब से मुख्य सचिव बनाएगी , इसलिए फिलहाल प्रभार देकर भी काम चलाया जा सकता है । इस स्थिति में जो सूची तैयार होगी , उसमें मध्य प्रदेश में पदस्थ 1988 बैच की वीरा राणा पहले स्थान पर हैं । इसके बाद 1989 बैच के मोहम्मद सुलेमान और फिर इसी बैच के विनोद कुमार का नाम आता है । ▸
एमएल बेलवाल ने दिया पद छोडने का नोटिस उधर , राज्य आजीविका मिशन के सीईओ एमएल बेलवाल ने त्यागपत्र का नोटिस दे दिया है । उनका कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो रहा था लेकिन शिकायतों के चलते उन्होंने पहले ही संविदा नौकरी छोड़ने का निर्णय कर लिया । कांग्रेस ने उनको लेकर शिकायत की थी कि वे महिला स्व - सहायता समूहों के माध्यम से भाजपा को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ