•टिकट वितरण को लेकर अनबन की बात आ रही थी सामने वीडियो संदेश में दिग्विजय ने कहा न गुटबाजी और न नाराजगी .
भोपाल । मध्य नदेश कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष के साथ - साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीच मतभेद की बात भी सामने आई है । इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप भी लगाए , जिसका जवाब दिग्विजय सिंह ने रविवार को दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस और विशेषकर मेरे व कमल नाथ के संबंध में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है । गुटबाजी और नाराजगी का प्रश्न ही उत्पन्न नहीं होता । हम सब एक हैं और भाजपा के कुशासन से प्रदेश को मुक्ति दिलाने के लिए वचनबद्ध हैं । इस बीच , दोनों पार्टियों के नेताओं पर रोजगार को लेकर झूठ बोलने के आरोप प्रत्यारोप लगते रहे ।
दरअसल , बीते दिनों दिग्विजय सिंह ने झाबुआ व खातेगांव जाने का तय कार्यक्रम रद्द कर दिया था । इसे टिकट वितरण को लेकर कमल नाथ के साथ नाराजगी से जोड़कर देखा गया । हालांकि दिग्विजय सिंह ने जरूरी बैठक का हवाला दिया है । भाजपा ने भी इसे लेकर कांग्रेस में गुटबाजी व टिकट वितरण में कमल नाथ द्वारा सब नेताओं को दरकिनार किए जाने के आरोप लगाए थे । दिग्विजय सिंह ने ' एक्स ' पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि पहले तो मेरे नाम से फर्जी पत्र प्रसारित करवा दिया फिर नाराजगी की बात फैला दी ।
चोर की दाढ़ी में तिनका : शिवराज
उधर , दिग्विजय सिंह की सफाई पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटाक्ष किया कि एक कहावत है 'चोर की दाढ़ी में तिनका ' । हमने कब कहा , दिग्विजय सिंह और कमल नाथ के बीच अनबन है । आप खुद ' एक्स ' पर पोस्ट करके बता रहे हो कि अनबन नहीं है , भाजपा भ्रम फैला रही है । भाजपा क्यों ऐसा करेगी ।
एक - दूसरे को झूठा साबित करने मची रही होड़
प्रियंका गांधी वाड़ा के भाजपा सरकार पर तीन वर्ष में केवल 21 लोगों को रोजगार देने के आरोप पर शिवराज सिंह ने कहा कि प्रियंका लगातार झूठ बोल रही हैं । शिवराज ने कहा कि कमल नाथ कार्पोरेट जगत से आते हैं । अरबपति है , सेत है । कमल नाथ ने सवाल किया कि मेरे नाम से कौन सा उद्योग है , यह बताए । 17 तारीख तक झूठ बोलते रहे ।
0 टिप्पणियाँ