मेरे मंदिर जाने से भाजपा के पेट में होने लगता है दर्द : कमल नाथ

विदिशा । मध्यप्रदेश कांग्रेस के पीसीसी चीफ अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ रविवार दोपहर को कुरवाई पहुंचे । यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में 18 मिनट भाषण दिया , जिसमें 13 मिनट वे सिर्फ बेरोजगारी और युवाओं के भविष्य पर बोला । आखरी में चलते चलते उन्होंने कहा कि मैंने 14 साल पहले छिंदवाड़ा में 101 फीट आठ इंच का हनुमान मंदिर बनाया । हमने कभी धर्म पर राजनीति नहीं की , ये भाजपा करती है । मैं मंदिर भी जाता हूं तो भाजपा के पेट में दर्द होने लगता है , जैसे उन्होंने धर्म का ठेका ले रखा है । कमल नाथ ने कहा वे कहते है हमने तो राम मंदिर बनवाया लेकिन राम मंदिर तो सबका है । 
जिले में पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा कि यह चुनाव हार - जीत का नहीं बल्कि भविष्य के निर्माण का है । आज प्रदेश में देश का भविष्य कहलाने वाले युवाओं का ही भविष्य अंधेरे में है । यह प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है , जहां रोजगार , औद्योगिक विकास , कृषि , शिक्षा सहित सारी व्यवस्था चौपट है । उन्होंने कहा कि इस देश की संस्कृति आपस में जोड़ने की है लेकिन कुछ लोग इसे तोड़ने में लगे है । संविधान के साथ खिलवाद किया जा रहा है , ऐसे समय में युवाओं पर सबसे जिम्मेदारी है । कमल नाथ ने कहा कि अधिक  यदि युवाओं को अपनी बेरोजगारी दूर करना है तो इस चुनाव में भाजपा नेताओं को बेरोजगार करना होगा । 
प्रदेश का विकास मंदिर , मस्जिद करने से नहीं होगा , इसके लिए व्यवस्था में परिवर्तन लाना होगा । कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल उनकी झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है । वे अब तक 22 हजार घोषणाएं कर चुके हैं , जिसमें से कई अधूरी पड़ी है । कमल नाथ ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए चुनाव मैदान में नहीं है , सच्चाई के लिए यह चुनाव लड़ा जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ