प्रदेश की सरकार पर प्रियंका ने लगाए गंभीर आरोप
3 साल में 21 लोगों को दिया रोजगार
भोपाल दमोह। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के दमोह में शनिवार को चुनावी सभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार को घेरा । उन्होंने कहा कि नेता धर्म की बातें करते हैं , काम की नहीं , इससे जनता का ही नुकसान होता है । मैं कुछ हटकर बोलना चाहती हूं । भाजपा सरकार में किसानों को कोई राहत नहीं मिली । मनरेगा को कमजोर बना दिया । महंगाई बढ़ती जा रही है । आज हर चीज पर जीएसटी लगा दिया । एक तरफ बेरोजगारी है तो दूसरी तरफ महंगाई । मध्य प्रदेश में 18 वर्ष से ज्यादा समय से भाजपा की सरकार है । यहां रोजगार की क्या हालत है , यह सभी देख रहे हैं । तीन साल में 21 रोजगार दिए । यहां भर्ती से ज्यादा घोटाले हो रहे हैं । प्रियंका ने कहा कि चुनाव के पहले 1500-1500 रुपये बांट देने से यहां की महिलाएं भ्रमित नहीं होंगी । वे जागरूक हो गई हैं । उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा । राज्य में सरकार बनने पर कांग्रेस वादे पूरे नहीं करे तो अगली बार वोट मत दीजिएगा । प्रियंका ने पुरानी पेंशन का मुद्दा को लेकर भी केंद्र पर निशाना चाहते हुए कहा है कि केंद्र सरकारअदाणी जैसे उद्योगपतियों का हजारों करोड़ का कर्ज माफ कर सकती है तो पुरानी पेंशन क्यों नहीं दी जा रही है । इसके लिए सरकार के पास रूपये नहीं हैं। लेकिन 27 हजार करोड़ के हाल बने और संसद भवन होने के बाद नया भवन बनने की राशि है ।
इतना ही नहीं आगे प्रियंका ने पूछा है कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने बुंदेलखंड पैकेज के माध्यम से 8000 करोड़ रुपये की राशि यहां के विकास के रुपये 27 हजार लिए दी थी । उस राशि का मप्र उप्र की सरकारों ने क्या उपयोग किया।
कांग्रेस ने प्रियंका को झूठ बोलने का प्रशिक्षण दिया : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन के मंडलेश्वर में प्रियंका पर पलटवार किया । उन्होंने कहा आज प्रियंका आई थीं । कितना झूठ बोल रही थीं । मैंने उनका भाषण सुना । हैरत में रह गया कि कोई इतना झूठ बोल सकता है । वह कह रही थीं कि मप्र में तीन वर्ष में 27 नौकरियां मिलीं । क्या कांग्रेस ने आपको झूठ बोलने का प्रशिक्षण दे रखा है या जानबूझकर झूठ बोलती हैं । कमल नाथ व दिग्विजय सिंह बड़े कलाकार हैं ।
0 टिप्पणियाँ