वही कांग्रेस से प्रत्याशी गगनेंद्र सिंह रघुवंशी के पास जमीन से ज्यादा सोने चांदी की रकम
जमीन- जेवरों में किया लाखों का इंवेस्टमेंट , पास में 2 लाख रुपए सिरोंज विस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गगनेंद्र सिंह रघुवंशी ने जमीन , प्रापर्टी और साने - चांदी के जेवरों में लाखों रुपए का इंवेस्टमेंट किया है । पत्नी पार्वती के पास 26 लाख 77 हजार 590 रुपए की प्रापर्टी 31 मार्च 2023 की स्थिति में है । उनके हाथ में 2 लाख 5 हजार की नगदी है । स्वयं के पस 36987 रुपए की आवधिक राशि जमा है । पत्नी के पास यूबीआई में 15940 रुपए और एचडीएफसी में 78865 रुपए , एसबीआई में 10987 रुपए के अलावा 10 लाख की एलआईसी की पालिसी हैं । स्वयं के पास सहकारी बैंक में 2911 रुपए , एसबीआई लटेरी में 15650 रुपए के अलावा एलआईसी की 10 लाख की पालिसी है । महिंद्र कार खुद के पास है । 18.5 तोला सोना स्वयं और 10 तोला सोना और 5 किलो चांदी पत्नी के नाम है । सकल मूल्य 2660648 और पत्नी के पास 2360.797 रुपए की प्रापर्टी है । स्वयं के पास 27 और पत्नी के पास 10 एकड़ जमीन है । पत्नी और स्वयं के पास 2 करोड़ से ज्यादा की स्थावर संपत्ति है ।
सिरोंज के कांग्रेस प्रत्याशी गगनेंद्र रघुवंशी भी लैंड लार्ड हैं । उनके पास 27 एकड़ और पत्नी के पास 10 एकड़ से ज्यादा जमीन है । वे 28.5 तोला से ज्यादा सोने और 5 किलो से ज्यादा चांदी के जेवरों के मालिक हैं । सिरोंज के भाजपा प्रत्याशी उमाकांत शर्मा पढ़ाई - लिखाई में कांग्रेस प्रत्याशी गगनेंद्र रघुवंशी से काफी आगे हैं ।
लेकिन वे संपत्ति में पीछे हैं । उनके पास कुल 3.60 लाख की संपत्ति है । जेवर और जमीन भी उनके पास नहीं है । उनके पास सिर्फ एक स्कार्पियो जीप है । उसके लिए भी उन्होंने एसबीआई से 649.307 लाख रुपए का वाहन लोन लिया है । जबकि गगनेंद्र रघुवंशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ।
0 टिप्पणियाँ