अपने भाषणों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि कांग्रेस की सरकार में मेरे द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया था । बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी , लाड़ली लक्ष्मी योजना बंद कर दी और कई योजनाएं जो जनता के हित में थीं , वह भी कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दी थी , लेकिन अब तो कांग्रेस के लोग एक दूसरे के कपड़े फड़ाने में लगे हुए हैं । उधर से कमलनाथ फाड़ रहे तो दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह फाड़ रहे हैं । उन्हें कपड़े फड़ाने दो अपन चुनाव में लग जाएं । उन्होंने कहा कि चिंता मत करना मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में चिट्ठी लिखकर शिकायत की जा रही है , लेकिन इसके बाद भी तुम्हारा भाई आगे बढ़ता रहा है और आगे ही बढ़ेगा । चिंता मत करना 10 तारीख को बहनों के खातों में पैसे आएंगे और बहने अच्छे से दीपावली मनाएंगी । कार्यक्रम के दौरान कई महिला भी कार्यक्रम में पहुंची जिन्हें लाडली बहन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने की इच्छा एवं आवेदन देना चाह लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया। सभा को संबोधित करते हुए कई लाडली बहन है जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिला उनको लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन लाडली बहनाओं को योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें आचार संहिता हटते ही फॉर्म भर कर लाभ देने की बात कही है। मंच से ही सीएम ने भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ