Activa गाड़ी में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए पकड़ा कार्रवाई


विदिशा । विधानसभा निर्वाचन 2023 को सुव्यवस्थित रूप से निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिले में चहुंओर चौकन्ने प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा क्रियान्वित प्रबंधो की प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से मानिटरिंग की जा रही है ताकि जिले की सीमा अन्दर किसी भी प्रकार की अवैधानित कृत्य हो ना पाएं। 
 कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा विधानसभा निर्वाचन अवधि के दौरान किसी भी प्रकार से अवैध मदिरा के धारण, परिवहन, निर्माण एवं विक्रय के कार्य कदापि ना हो पाए इसके लिए उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों सहित अन्य को सतत सघन निरीक्षण करते रहने के निर्देश प्रसारित किए है साथ ही साथ सूचना तंत्र उन्नत करने के समझाईंश दी है ताकि जिले की सीमा में कहीं पूर्व उल्लेखित से संबंधित अवैध कृत्य होते है तो अविलम्ब कार्यवाही कर उन पर पूर्ण विराम लगाया जा सकें। 
 जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगशाही ने बताया कि जिले मेें सघन जांच पड़ताल के लिए विशेष दस्ता गठित किया गया है जो हर रोज कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है। सहायक आबकारी अधिकारी श्री राहुल कुमार ढोंके और श्री मुकेश मौर्य के नेतृत्व में पूर्व संचालित अभियान में और कसावट लाई गई है। 
 सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढोंके ने बताया कि बुधवार को विभागीय अमले के द्वारा की गई कार्यवाही में जप्त सामग्री मदिरा व वाहन का बाजार का मूल्य 47 हजार रूपए आंकलित किया गया है। मुखबिरों की सूचना के आधार पर शमशान घाट रोड रामलीला मैदान के पास की गई नाकाबंदी में एक संदिग्ध एक्टिवा से एक बोरे में छह पेटी देशी मदिरा मसाला बरामद की गई है। आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर मदिरा मय गाडी छोड़कर भाग निकला है। अज्ञात आरोपी के विरूद्व आबकारी अधिनियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है उक्त कार्यवाही को आबकारी आरक्षक श्री पवन गौर, श्री राहुल राठौर, श्री आशीष कौरव, राजकुमारी रजक के द्वारा संपादित की गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ