विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए अंतिम तिथि तक कुल 61 अभ्यर्थियों के द्वारा 82 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है


विदिशा । जिले की पांचो विधानसभाओं में विधानसभा निर्वाचन की जारी अधिसूचना के अनुसार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक कुल 61 अभ्यर्थियों के द्वारा 82 नाम निर्देषन पत्र संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। 
 जिला निर्वाचन कार्यालय के प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक विधानसभावार नाम निर्देषन पत्रों की जानकारी इस प्रकार से है। 
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिषा के रिटर्निंग आफीसर श्री क्षितिज शर्मा के समक्ष कुल 15 अभ्यर्थियों के द्वारा 19 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है उनमें छह निर्दलीय अभ्यर्थी श्री संजय सोनी, श्री प्रकाष लोधी, श्री विवेक कुमार, श्री दिलीप कुमार, श्री मोकम सिंह पंथी, श्री रामदयाल कोरी, शामिल है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी दल से श्री द्वारका प्रसाद धाकड़, इंडियन नेषनल कांग्रेस दल से श्री शशांक भार्गव, महानवादी दल से श्री कंछेदी लाल, राष्ट्रीय प्रतिभा पार्टी से श्री संजय प्रभाकर, षिवसेना से श्री सत्येन्द्र सिंह सिसौदिया और श्रीमती प्रियंका सिसौदिया, भारतीय जनता पार्टी से श्री मुकेश टण्डन और श्री मनोज कुमार पांडे के द्वारा तथा आम आदमी पार्टी दल से श्री मनोज कुमार पिता श्री मोहनलाल श्रीवास्तव शामिल है। 
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के रिटर्निंग आफीसर श्री विजय राय के समक्ष कुल 10 अभ्यर्थियों के द्वारा 14 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। अभ्यर्थियों की जानकारी इस प्रकार से है। इंडियन नेषनल कांग्रेस दल से श्री निशंक जैन, भारतीय जनता पार्टी दल से श्री हरिसिंह रघुवंशी, निर्दलीय श्री चुन्नीलाल और श्रीमती दीपा लोधी तथा श्री निर्वेश मीना, वास्तविक भारत पार्टी दल से श्री अषोक कुमार कुशवाह और श्रीमती किरण देवी कुशवाह, जन अधिकार पार्टी से श्री मोकम सिंह, बहुजन समाज पार्टी से श्रीमती रूकसाद बी और श्री रिजवान खां शामिल है।   
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के रिटर्निग आफीसर श्री मनोज प्रजापति के समक्ष कुल 06 अभ्यर्थियों के द्वारा 08 नाम निर्देषन पत्र अंतिम तिथि तक दाखिल किए गए है। भारतीय जनता पार्टी दल से श्री हरिसिंह सप्रे और श्रीमती अनीता हरिसिंह सप्रे, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रीमती रानी अहिरवार, बहुजन समाज पार्टी से श्री जानकी प्रसाद अहिरवार, निर्दलीय द्वय अभ्यर्थी सुनीता बाई सरपंच और श्री राजकुमार ठेकेदार शामिल है। 
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के रिटर्निग आफीसर श्री हर्षल चौधरी के समक्ष नाम निर्देषन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक 17 अभ्यर्थियों के द्वारा 23 नाम निर्देषन पत्र दाखिल किए गए है अभ्यर्थियांे के नाम व दल की जानकारी इस प्रकार से है। इंडियन नेशनल कांग्रेस दल के अभ्यर्थी श्री गगनेन्द्र और श्रीमती पार्वतीबाई ने तथा भारतीय जनता पार्टी दल से श्री उमाकांत शर्मा और श्री राममोहन शर्मा, आजाद समाज पार्टी काषीराम दल से श्री गब्बर सिंह, बहुजन समाज पार्टी दल से श्री तोषमनी पंथी, सपाक्स पार्टी से श्री अखिलेश कुमार जैन, समाजवादी पार्टी से श्री असलम गौरी, आम आदमी पार्टी से श्री इसम सिंह मौर्य, निर्दलीय श्री लक्ष्मीनारायण, श्री संदीप, श्री मनीष कुमार गुप्ता, श्री फूल सिंह, श्री पूरन सिंह, श्री मनोज, श्री हेमंत सिंह कुषवाह तथा नेशनल वॅल्डे लीडर पार्टी से श्री कप्तान सिंह के द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल किया गया है। 
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के रिटर्निंगआफीसर श्री अजय सिंह पटेल के समक्ष के समक्ष नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक कुल 13 अभ्यर्थियों के द्वारा 18 नाम निर्देषन पत्र दाखिल किए गए है अभ्यर्थियोें के नाम दल सहित इस प्रकार से है। भारतीय जनता पार्टी श्री सूर्यप्रकाश मीणा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री सिन्धु विक्रम सिंह, निर्दलीय राहुल राज, निर्दलीय रैना सिंह, श्री जसवंत सिंह, श्री अकरम खां तथा बहुजन समाज पार्टी श्री महाराज सिंह और जन अधिकार पार्टी से श्रीमती राजकुमारी मांझी/सुन्दरलाल मांझी, अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी काशीराम रघुवंशी, वास्तविक भारत पार्टी से श्री धनराज सिंह कुशवाह, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) दल से नाखन सिंह, समाजवार्दी पार्टी से श्री शिशुपाल यादव और इंडियन पिपल्स अधिकारी पार्टी से श्री प्रदीप राठौर के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।

Chief Electoral Officer Madhya Pradesh 
Jansampark Madhya Pradesh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ