एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि, आचार संहिता के अनुपालन के लिए जिले में लगातार चेकिंग की जा रही है। आज विदिशा-सागर हाईवे पर अटारी खेजड़ा गांव के पास चेकिंग पॉइंट पर एक कार की डिक्की से 18 लाख मिले। पूछताछ करने पर चालक के पास दस्तावेज नहीं मिलने पर जब्ती कार्रवाई की गई। मामले की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस इतनी बड़ी मात्रा में नगदी कहां से आई इस संबंध में पूछताछ कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ