खेत में पानी देने के दौरान लगा करंट किसान की मौत विदिशा की लटेरी क्षेत्र का मामला

विदिशा। जिले की तहसील अंतर्गत आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां करेंट की चपेट में आने से एक किसान (farmer) की मौत हो गई। घटना की सूचना लगते ही लटेरी पुलिस घटना स्तर पर पहुंची पुलिस द्वारा सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना की जानकारी जुटाना में लग गई

घटना लटेरी थाना अंतर्गत ग्राम झूकरजोगी की है। यह दुर्घटना उस समय हुआ जब किसान खेलन उम्र 30 पिता सीताराम अहिवार अपने खेत में मोटर पंप से सिंचाई कर रहा था, इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के खेतों में मौजूद अन्य लोगों ने किसान को मृत अवस्था में पड़ा देखा और इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी।


घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ