भोपाल में बुधवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा- आप कभी सिमी, PFI पर नहीं बोलते। नरोत्तम के इस बयान पर दिग्विजय ने कहा-आतंक की जात, बिरादरी और धर्म नहीं होता। आपने बजरंग दल की तुलना हमारे ईष्ट देव बजरंगबली से कर महापाप किया है। अब बजरंगबली का सोटा घूम रहा है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के सतना में RPF ने दो दिन पहले दो गांजा तस्करों को पकड़ा है। उचेहरा रेलवे स्टेशन पर दोनों 21 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ पकड़े गए। इनमें से एक सुंदरम तिवारी बजरंग दल का पन्ना जिले का जिला सह संयोजक है। उसने अपने ऊंचे संपर्कों की धौंस भी पुलिस को दिखाई। वह हवालात में हंसते हुए दिखा। जब पुलिस उसे लेकर अदालत जाने लगी, तब भी वह पुलिस अभिरक्षा में मूंछों पर ताव देता दिखाई दिया।
दिग्विजय ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरा
दिग्विजय सिंह ने लिखा, आरोपी कुछ इस अंदाज में देखे गए। काबिलेगौर पुलिस गिरफ्त में होने के बावजूद आरोपियों के हौसले इतने बुलंद कि मूंछों में ताव देते हुए नजर आ रहे। इन्हें जैसे पुलिस का खौफ ही नहीं। गांजा तस्करी भी रेल मार्ग से ही कर रहे थे। मोदी जी, आपने हमारे पूज्यनीय बजरंगबली जी की तुलना ऐसे तस्करी करने वालों के दल से कर दी। आप हम सभी हिंदुओं से माफी मांगिए।
दिग्विजय सिंह का कटाक्ष नरोत्तम का पलटवार...
इस पूरी राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को जवाब देते हुए कहा, बजरंग दल के अलावा उन्होंने कभी PFI पर सवाल उठाया है क्या? ISIS पर कभी सवाल उठाया है? SIMI पर सवाल उठाए हैं क्या? यह जानबूझकर इसलिए सवाल उठाते हैं कि आप लोग चर्चा में आ सकें। इसलिए उनकी बात को कोई वजन नहीं देता।
भोपाल के गोविंदपुरा में कांग्रेस कार्यालय का मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने उद्घाटन किया। इस पर गृहमंत्री बोले- यह उनकी अंर्तकलह है, जो धीरे-धीरे दिग्विजय सिंह के कर्मों में सामने आती है। वे कहते कुछ हैं, करते कुछ और हैं। वे भले ही कांग्रेस के अध्यक्ष न हों, अपने आपको भावी CM न कहते हों, लेकिन उनकी बाकी की जो टीम है- चाहे गोविंद सिंह हों, अजय सिंह हों, ये सारे के सारे लोग वही करते हैं, जो कमलनाथ के खिलाफ जाता है...। कमलनाथ अपने आप को स्वयंभू ही भावी CM कहते हैं, बाकी कोई नहीं कहता।
0 टिप्पणियाँ