तौलकांटे पर उपज तुलाई में गड़बड़ी को लेकर किसानों का हंगामा • लगातार चोरी और तौल कांटों की जा रही गड़बड़ी को लेकर किसान हो रहे हैं परेशान



तौलकांटे पर उपज तुलाई में गड़बड़ी को लेकर किसानों का हंगामा • लगातार चोरी और तौल कांटों की जा रही गड़बड़ी को लेकर किसान हो रहे हैं परेशान

सिरोज।
कृषि उपज मंडी में तौल कांटे पर उपज की तुलाई में निकली गड़बड़ी पर एक बार फिर किसान भड़क गए । बुधवार को किसानों ने तौल में गड़बड़ी को लेकर मंडी प्रशासन को भी घेरा । उनका आरोप था कि पहले भी किसानों की उपज में घटतौली की शिकायतें आ चुकी हैं । इसके बावजूद अभी तक तौलकांटे की जांच कर उसमें सुधार क्यों नहीं कराया गया । गुस्से में किसानों ने काफी देर तक मंडी का कामकाज ठप कर दिया । देखते ही देखते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे । मौके पर पहुंचे युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बघेल ने मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए । उनका कहना है कि अधिकारी सांठगांठ कर भ्रष्टाचार करा रहे हैं किसानों को हर क्षेत्र में ठगने का काम कर रहे हैं । व्यवस्थाएं करने की बजाय प्रशासन भी इनके साथ मिला हुआ है यही कारण है कि बार - बार शिकायतों के बावजूद भी भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है । पूर्व में भी कई व्यापारियों के कांटों पर गड़बड़ी मिली थी इसके बावजूद अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है । करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले हंगामे के बीच मंडी सचिव नदारद रहे । किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मंडी निरीक्षक को मौके पर भेजा और डीके इंटरप्राइजेज कांटे को सील करवाया । किसान गजेंद्र सिंह का कहना है कि तुलावट एवं व्यापारी से धर्म कांटा कराने का आग्रह किया गया था । लेकिन इन लोगों ने धर्म कांटा कराने से मना कर दिया । इसके बाद उन्होंने तुलाई प्रारंभ की तुलाई के दौरान मुझे शक हुआ कि इसमें अनाज कम तौला जा रहा है इसको लेकर मैंने एक क्विटंल गेहूं की पास में लगे कांटे पर तुलाई करवाई तो सच सामने आया । एक क्विटंल गेहूं में 800 ग्राम हेराफेरी करने का मामला सामने आया । पहले भी कई बार हो चुका विवादः अभी कुछ दिन पहले भी मंडी स्थिल कांटे पर तुलाई के दौरान उपज कम निकलने को लेकर विवाद हो चुका है । जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत कराया था । लेकिन इस विवाद के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं आया और एक बार फिर तुलाई को लेकर मंडी प्रशासन और किसानों के बीच विवाद की नौबत आ गई । सिरोंज मंडी की यह स्थिति किसानों के विश्वास को कम कर रही है । कुछ किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अब लगने लगा है कि उनके साथ यहां धोखाधड़ी की जा रही है । 

तौलकांटे पर उपज कम निकलने पर हुआ हंगामा
उपज कम बुधवार को करीब दोपहर 3 बजे कृषि उपज मंडी में ग्राम और ओराखेडी निवासी किसान गजेंद्र सिंह ने गेहूं की बोली के बाद , ट्रैक्टर ट्राली में भरी गेहूं की फसल की तुलाई कराने मंडी में स्थित डीके इंटरप्राइजेज तौल कांटे पर पहुंचे । वहां तौल के दौरान किसान को शक हुआ कि अधिक तुलाई की जा रही है जिसके बाद उन्होंने गेहूं से भरा एक बोरा पास के ही कांटे पर तुलाई की जिसमें पता चला कि एक क्विंटल पर 800 ग्राम की हेराफेरी की जा रही है । किसानों का आरोप था कि तुलाई के दौरान सभी किसानों की उपज में गड़बड़ी हुई है । हंगामा बढ़ता देख मंडी का कामकाज रुक गया । किसानों का हल्ला करने की जानकारी लगते ही एसडीएम बृजेश सक्सेना मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत कराया ।

बार - बार शिकायत के बावजूद भी न तो चोरी रुक पा रही है और ना ही प्रशासन सख्त कार्रवाई करने में कामयाब हो पा रहा है । मंडी सचिव की कार्यप्रणाली पर उठाए सवालः किसानों का आरोप है
कि मंडी सचिव और व्यापारियों की मिलीभगत से किसानों को ठगा जा रहा है । मिलीभगत के कारण मंडी सचिव कोई कार्यवाही नहीं करते हैं , उल्टा व्यापारियों का संरक्षण कर रहे हैं । लगातार उपज तुलाई के दौरान चोरी के मामले सामने आ रहे हैं इसके बावजूद भी मंडी सचिव कभी भी मंडी में दिखाई नहीं पड़ते । किसानों ने चोरी के मामले को लेकर हंगामा किया इसके बावजूद भी मंडी सचिव कांटे पर नहीं पहुंचे ना ही उनका कोई कर्मचारी आया । किसानों का कहना है कि जब एसडीएम से इसकी शिकायत की तब एसडीएम के निर्देश पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारी के कांटे को सील किया गया । 2 किसानों की शिकायत आई थी कि मंडी में तुलाई के दौरान गड़बड़ी की जा रही है जिसको लेकर मैंने तत्काल मंडी निरीक्षक को मौके पर भेजा , मंडी निरीक्षक ने किसान की शिकायत पर एक कांटे को सील किया है 

नापतौल विभाग द्वारा जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी । - बृजेश सक्सेना , एसडीएम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ