कांग्रेस की प्रियंका गांधी करेगी चुनावी अभियान का श्री गणेश नर्मदा पूजन करके होगा चुनावी अभियान का प्रारंभ


12 जून को प्रियंका गांधी जबलपुर से करेंगी शुरुआत भोपाल । एमपी में आनेवाले विधानसभा चुनावों में जीत के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है । कांग्रेस अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश नर्मदा पूजन से करेगी । 12 जून को प्रियंका गांधी जबलपुर से नर्मदा पूजन के साथ चुनाव का शंखनाद करेंगी । इन चुनावों में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी अहम रोल निभाएंगी , यह तय है । प्रियंका अभी से इसके लिए सक्रिय हो उठी हैं । मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि उनके जबलपुर प्रवास के लिए कांग्रेस की तैयारियां तेज हो गई हैं । वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी । प्रियंका गांधी वाड्रा के 12 जून के जबलपुर दौरे को लेकर कांग्रेसी खासे उत्साहित दिख रहे हैं । उनकी जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है । जिलेभर के कांग्रेस नेता , मोर्चा , प्रकोष्ठ व संगठन के पदाधिकारी इस सभा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं । नहीं होगा रोड शो : पहले प्रियंका गांधी के रोड शो और महिला मार्च का कार्यक्रम भी था पर अब इसे स्थगित कर दिया गया है । फिलहाल प्रियंका का कार्यक्रम है उसके अनुसार ग्वारीघाट में वे नर्मदा की पूजा करेंगी । नर्मदाजी की आरती करने के बाद वे गोलबाजार शहीद स्मारक रवाना होंगी जहां उनकी जनसभा होगी । जनसभा की तैयारियों के लिए बैठक बुलाई गई जिसमें राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए जबर्दस्त अवसर है । उन्होंने पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों से कहा कि सभी को इसके लिए खुद को झोंक देना चाहिए ।
4 घंटे जबलपुर में रहेंगी प्रियंका

 प्रियंका गांधी करीब साढ़े चार घंटे जबलपुर में रुकेंगी । बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे । दोनों ही राजनैतिक दलों के लिए महाकौशल हमेशा से ही खास रहा है । मध्यप्रदेश में अगर सरकार बनानी है , तो 38 सीटों वाला महाकौशल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ।

गौरीघाट पर महा आरती में शामिल होंगी प्रियंका

बताया जाता है कि प्रियंका गांधी सबसे पहले सुबह 10:30 बजे मां • नर्मदा नदी के गौरीघाट जाएंगी । • यहां नर्मदा पूजन कर महाआरती में शामिल होंगी । इसके बाद शहीद स्मारक में जनसभा को संबोधित करेंगे । नारी सम्मान योजना की औपचारिक शुरुआत करते हुए महिला मार्च के जरिए भी कांग्रेस शक्यूि प्रदर्शन करेंगी । हालांकि फिलहाल प्रियंका का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय नहीं हुआ है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ