बैंक में गबन करने वाले कर्मियों की संपत्ति होगी कुर्कु ग्राहक की बिना अनुमति बैंककर्मियों ने निकाली थी 40 लाख से ज्यादा की रकम


पुलिस ने आरोपीओ का फरारी पंचनामा तैयार कर न्यायालय से आरोपियों के विरुद्ध उद्घोषणा जारी करने की मांग की थी ।

 सिवनी मालवा । बैंक खाते मे से बिना खाताधारक की अनुमति के राशि बैंक कर्मियों द्वारा निकाले जाने पर बैंक कर्मियों की सम्पत्ति कुर्क की जाएगी । गत दिनों जिला सहकारी बैंक शाखा शिवपुर मे किसान के खाते से अलग अलग 40 लाख 46 हजार 230 रुपया खाताधरको की बिना अनुमति के बैंक कर्मियों द्वारा निकाल लिए गये थे । 

जेल जाएंगे सभी घोटालेबाज

शिकायत के बाद शिवपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जिला सहकारी बैंक शाखा शिवपुर के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र रघुवंशी , लिपिक उमाशंकर रघुवंशी , पर्यवेक प्रेम नारायण तिवारी , लिपिक बदामीलाल मालवीय , कम्प्यूटर आपरेटर विनीता मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज किया था । पुलिस ने आरोपीओ का फरारी पंचनामा तैयार कर न्यायालय से आरोपियों के विरुद्ध उद्घोषणा जारी करने की मांग की थी । शिवपुर थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि न्यायालय से अनुरोध करने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ उद्घोषणा जारी कर 15 जून तक का समय आरोपियों को दिया है । जिसमे आरोपी पुलिस या न्यायालय मे उपस्थित हो सकते है । इसके बाद सभी आरोपियों की सम्पति कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी । साथ ही न्यायालय के आदेश की अवहेलना मानते हुए आरोपियों के विरुद्ध अलग से एक ओर मामला दर्ज किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ