मध्य प्रदेश में अब मेंटेनेंस के नाम पर नहीं होगी कटौती प्रमुख सचिव ने जारी किए निर्देश

भोपाल । प्रदेश में अब मेंटेनेंस के नाम पर कहीं भी बिजली कटौती नहीं होगी । इस संबंध में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बिजली कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए हैं । जिसमें कहा है कि मेंटेनेंस के लिए 31 मई तक समय सीमा निर्धारित थी । मेंटेनेंस का काम पूरा कर लिया गया है । लिहाजा अब कटौती नहीं की जाएगी ।
अब कहीं भी मेंटिनेंस के नाम पर घंटो कटौती नहीं होगी । यदि जरूरी होने पर कटौती की नौवत आती है तो उसकी विधिवत अनुमति लेनी होगी और सूचना भी देनी होगी । प्रदेश में मेंटेनेंस के नाम पर हो रही ताबड़तोड़ कटौती का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा था । जनप्रतिनिधियों ने भी कटौती को लेकर आपत्ती दर्ज कराई थी । इसके बाद प्रमुख सचिव ने सभी कंपनियों को मेंटेनेंस के नाम पर कटौती नहीं करने के निर्देश जारी कर दिए हैं । प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया कि मेंटेनेंस का काम 31 मई तक पूरा हो चुका है । इसलिए अब कहीं भी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती नहीं की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ