ई - बाइक पर सरकार ने की सब्सिडी समाप्त फिर भी 20 दिन का इंतजार

 
भोपाल । ई - बाइक की बढ़ती मांग को देखते हुए शासन ने एक जून से सब्सिडी समाप्त कर दी है । इससे ई - स्कूटी , स्कूटर और बाइक 20 से 40 हजार रुपये महंगी हो चुकी है । इसके बाद भी ई - बाइक की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है । यही कारण है 20 से 30 दिन की वेटिंग चल रही है । आप यदि आज ई - बाइक या स्कूटर बुक कराते हैं तो 20 दिन से अधिक समय का इंतजार करना होगा । तभी आपको वाहन मिल सकेगा । सब्सिडी बंद होने के बाद अब कुछ कंपनियां अपने अपडेट वर्जन निकाल रही हैं । इस कारण से लंबा इंतजार करना पड़ रहा है । पुराने स्टाक पर अब भी कुछ डीलर सब्सिडी दे रहे हैं । वहीं इनकी कीमतों में भी उछाल आने की संभावना है , ऐसा डीलर्स का अनुमान है । नए माडल के ई - बाइक , स्कूटर और स्कूटी में तीन किलो वाट की लिथियम बैटरी होगी । दो हजार पावर का इंजन होगा । रफ्तार 45 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी । एवरेज 120 किलोमीटर तक का होगा और बैटरी चार्जिंग में समय घटकर दो घंटे रह जाएगा । इसके अलावा मीटर आकर्षित होगा और सेंसर का भी उपयोग किया जाएगा । फायर बाडी अब और भी अधिक मजबूत होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ