अमृत सरोवरों के निर्माण में पिछड़ा MP | दो हजार 780 भी नहीं बने ... प्रदेश के ये जिले रह गए योजना में पीछे,


Bhopal  एक ओर प्रदेश के कई नगरीय निकाय और ग्रामीण अंचल जलसंकट से जूझ रहे है । भूजलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है वहीं अमृत सरोंवरों के निर्माण में भी मध्यप्रदेश पीछे रह गया है । प्रदेश में 6 हजार 275 अमृत सरोंवर का निर्माण किया जाना है उसमें से अभी तक 2 हजार 780 अमृत सरोंवर नहीं बन पाए है । मध्यप्रदेश में 6 हजार 275 अमृत सरोवरों के निर्माण के लिए साइट चिन्हित की जा चुकी है । 7 हजार 581 करोड़ 83 लाख रुपए खर्च कर इन अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाना है । 5 हजार 826 अमृत सरोंवरो के निर्माण के लिए 7 हजार 101 करोड़ रुपए खर्च कर काम शुरु किया गया है । अभी तक केवल 3 हजार 495 अमृत सरोवरों का निर्माण पूरा हो पाया है । इन सरोंवरों के निर्माण पर 6948 करोड़ 48 लाख रुपए खर्च किए गए है । छिंदवाड़ा में सर्वाधिक : छिंदवाड़ा जिले में सर्वाधिक 200 अमृत सरोंवरों का निर्माण पूरा हो चुका है । इसके अलावा बैतूल और मुरैना जिलों में भी प्रत्येक में 107 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है ।

प्रदेश के ये जिले रह गए योजना में पीछे प्रदेश के कई जिलों में पचास अमृत सरोवर भी इस लक्ष्य में से पूरे नहीं हो पाए है । इनमें टीकमगढ़ 42 , शाजापुर 30 , शहडोल 38 , राजगढ़ 44 , रायसेन 32 , नरसिंहपुर 23 , रायसेन 46 , होशंगाबाद 46 , हरदा 36 , डिंडौरी में 30 अमृत सरोवर ही बन पाए है । किसानों की आय बढ़ाने और जलसंरक्षण को बढ़ावा देने केन्द्र सरकार ने अमृत सरोवर योजना शुरू की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ