भोपाल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स ( फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले ) से होने वाली प्रतिदिन शुल्क वसूली प्रदेश में तत्काल बंद कर दी जाएगी । अब प्रतिदिन शुल्क वसूलने के स्थान पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा । रजिस्ट्रेशन के लिए नाम मात्र का शुल्क लिया जाएगा । फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों के ठेले जब्त नहीं होंगे । ठेले खरीदने के लिए राज्य सरकार 5 हजार की सब्सिडी देगी । यह बड़ी घोषणाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास में आयोजित स्ट्रीट वेंडर्स की पंचायत में की हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आवास पर नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला चालक , फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत का का आयोजन किया गया । इसको संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए नाममात्र का शुल्क या जाएगा । आपकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए कोई कमी नहीं मेगा जॉब छोड़ी जाएगी । हाथठेला लगाने के लि व्यवस्थित और उपयुक्त स्थान तैयार किए जाएंगे ।
मेगा जॉब फेयर में 640 युवाओं को मिलेगा नौकरी इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पीएम मित्र पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क के साथ ही ग्लोबल स्किल पार्क प्रारंभ करने की पहल युवाओं को रोजगार प्राप्ति में सहायक है । प्रदेश में हुनरमंद युवा तैयार कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य निरंतर किया जाएगा । समाज की ताकत युवाओं को हुनर देकर समाज ' की ताकत बनाना जरूरी भोपाल । सोमवार को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाली संस्था द्वारा आयोजित मेगा जॉब फेयर में प्रदेश के 640 युवाओं को विभिन्न संस्थानों में नौकरी मिली है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने युवाओं हरों में बनें हॉकर्स जोन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हाथठेला चालक और पथ विक्रेताओं के लिये शहरों में हॉकर्स जोन बनाये जाना चाहिये । उन्हें शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में लगातार पथ - विक्रेताओं की चिंता की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम स्व निधि योजना लागू कर कोरोना काल में पथ - विक्रेताओं को बहुत बड़ी राहत दी । मिली नौकरी बनाने के लिए सबसे पहले युवाओं को हुनर देना आवश्यक है । मध्यप्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है और निवेश से युवाओं को रोजगार मिल रहा है । युवाओं के कौशल उन्नयन पर सर्वाधिक ध्यान दिया जा रहा है । समारोह में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ