सिरोंज का प्रतीक बना GST इंस्पेक्टर परिवार का है कपड़े का व्यवसाय




विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के निवासी 23 वर्षीय युवा प्रतीक अग्रवाल का चयन जीएसटी इंस्पेक्टर पद पर हुआ है। सिरोंज के 23 वर्षीय युवा प्रतीक सम्पन्न परिवार से हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने कोचिंग का सहारा नहीं लिया। प्रतीक ने अपने घर से ही सेल्फ स्टडी करके एसएससी - सीजीएल परीक्षा पास की है। इस परीक्षा में देशभर से 36 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें प्रतीक ने 5894 वीं रेंक हासिल कल के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है।

सिरोंज निवासी प्रतीक की स्कूली शिक्षा और स्नातक की पढ़ाई सिरोंज में ही हुई है। उन्होंने बीएससी करने के बाद वे भोपाल चले गए। वहां शासकीय अम्बेडकर लाइब्रेरी इमामी गेट में दिन भर पढ़ाई करते और नोट्स बनाते। पहली बार में प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरे प्रयास में प्रतीक ने लक्ष्य भेद दिया। प्रतीक एक कारोबारी परिवार से हैं, जो सिरोंज का प्रतिष्ठित परिवार है। इनके परिवार में परंपरा है कि दुकान और कारोबार एक भाई देखता है, बाकी लोग पढ़ाई पर ध्यान देते हैं। प्रतीक के पिता श्याम बाबू अग्रवाल और भाई कपड़े का शोरूम संचालित करते हैं। प्रतीक को पढ़ाई के लिए फ्री कर दिया गया। प्रतीक भी परिवार की उम्मीदों पर खरे उतरे और एसएससी एग्जाम क्लियर कर जीएसटी इंस्पेक्टर बनकर दिखाया। प्रतीक की सफलता पर परिवार और सिरोंज के कपड़ा बाजार में खुशी की लहर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ