शादी समारोह से लौट रहे दंपत्ति पति पत्नी के साथ लूट की घटना पत्नी के कान से टॉप्स , मंगलसूत्र , चूड़ियां और पति से नकदी लूटकर भागे बदमाश


लटेरी । शादी समारोह से लौट रहे दंपत्ति से लूटमार की वारदात को दिया अंजाम लूटमार करने वाले लुटेरे पहले से रैकी कर रहे थे गुना जिले के आरोन में शादी समारोह से मधुसूदनगढ़ जा रहे धर्मेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी भवना शर्मा को लुटेरों ने लटेरी के हाइवे रोककर  लूटपाट की घटना अंजाम दिया है घटना मंगलवार की है । जानकारी के मुताबिक 4 बाइकों में सवार 8 बदमाशों ने शर्मा दंपति को रोकर उनसे सोने के जेवर और नकदी लूट लिए । महिला के कान से सोने के टाप्स खींच लिए इसलिए महिला का कान कट गया । उससे खून निकलने लगा । इसके अलावा महिला के गले से सोने के 2 मंगल सूत्र और हाथ से सोने की चूड़ियां , पर्स में रखे 6 हजार रुपए और मोबाइल छीनकर बदमाश जंगल में फरार हो गए । सूचना मिलने पर लटेरी पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करने का प्रयास लेकिन बदमाश जंगल के रास्ते भाग गए । लटेरी टीआई काशीराम कुशवाह का कहना है बदमाशों की तलाश की जा रही है , 
एक बाइक जप्त आरोपियों की तलाश जारी

लूट की वारदात में पुलिस ने एक बाइक जब्त की है । दरअसल गुना जिले के शर्मा दंपति एक दिन पहले सोमवार को मधुसूदनगढ़ से आरोन एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे । मंगलवार को सुबह आरोन से लटेरी होते हुए घर लौट रहे थे । तभी लटेरी से लगभग 8 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे 752 बी बड़ी मदागन के पास चार मोटरसाइकिल सवार 8 अज्ञात बदमाशों ने दंपति को रोककर घटना को अंजाम दे दिया ये बदमाश पहले से रैकी कर रहे थे । वे पहले से ही दंपति के साथ लूटपाट के इरादे से हाइवे के आसपास सक्रिय थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ