इलाज मे लापरवाही की वजह से नवजात बच्चे की हो गई थी मौत
दरअसल बीते दिनों पहले सामाजिक संगठन के धर्मेंद्र पाटीदार द्वारा अवैध रूप से चल रही क्लीनिक में इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई थी क्लीनिक संचालिका रत्ना शर्मा के द्वारा बच्चे के इलाज में मनमाने पैसे की वसूल की गई थी साथ ही डिग्री और डिलीवरी संबंध मामलों की डिग्री भी नहीं होने के बावजूद भी मरीज को 15 घंटे से अधिक उपचार के लिए भर्ती किया गया इसी भर्ती के दौरान मरीज की तबीयत गंभीर रूप से और खराब हो गई जिसके बाद उन्हें सद्गुरु नगर मैं गंभीर हालत में भर्ती कराया गया जहां पर डिलीवरी के बाद हालत गंभीर होने की वजह से नवजात बच्चे और उसकी मां को गुना में भर्ती कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई ।
इसी मामले को लेकर मृतक बालक के पिता जितेंद्र कुर्मी ने सामाजिक संगठन धर्मेंद्र पाटीदार से मुलाकात के दौरान इस घटना को लेकर जानकारी दी थी जिसके बाद उन्होंने उक्त क्लीनिक संचालिका रत्ना शर्मा से इलाज में लापरवाही एवं बच्चे के पिता से मनमाने ऐंठे गए रुपयों को वापस करने को लेकर सामान रुप से मुलाकात की थी । इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया था जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है इसी मुलाकात में महिला डॉक्टर ने कुछ दिनों में रुपए देने की बात भी स्वीकार की थी। सामाजिक संगठन धर्मेंद्र पाटीदार की महिला डॉक्टर से एक दो बार बात भी हुई थी लेकिन महिला डॉक्टर ने मृतक बच्चे के पिता को पैसे देने की वजह धर्मेंद्र पाटीदार के ऊपर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया है।
धर्मेंद्र पाटीदार से की गई बात अनुसार
0 टिप्पणियाँ