जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण हेतु जनसेवा मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न,


मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत विदिशा जिले के जनसेवा मित्रों का नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
     कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा जनसेवा मित्रों को जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाने वाले कार्यों हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया है। 
   कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से प्रारंभ हो रहा है जो 31 मई तक जारी रहेगा। अभियान अवधि में कैंपों के माध्यम से 67 सेवाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इस हेतु प्रचार प्रसार कर आमजनों को इन सेवाओं की जानकारी प्रदाय करना है।
    
जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरसट ने जनसेवा मित्रों के द्वारा लाडली बहना योजना में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण तहत जन सेवा मित्रों को नवाचार के माध्यम से अभियान के प्रचार-प्रसार पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई तो उसे जिला प्रशासन के द्वारा दूर किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण के दौरान जनसेवा मित्रों से संवाद कर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन ही नहीं दिया गया बल्कि उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी मौके पर किया गया है।
   सीएम फेलो अंकित चौबे ने बताया कि जनसेवा मित्रों के द्वारा जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में चयनित सभी 67 सेवाओं में जिला प्रशासन को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जाएगा।
  प्रशिक्षण में जिन विभाग से सबंधित जानकारी प्रमुखता के साथ प्रदान की गई है उनमें राजस्व, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्रम विभाग, सहकारिता आदि विभाग शामिल हैं। ट्रेनिंग लोक प्रबंधन जिला प्रमुख अमित कुमार अग्रवाल और सबंधित विभाग के सदस्यों द्वारा प्रदान की गई। प्रशिक्षण में विदिशा जिले के सभी विकास खंडों के जन सेवा मित्र मौजूद रहे।

CM Madhya Pradesh 
Jansampark Madhya Pradesh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ