दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद समन्वय समिति की बैठक हुई थी. जिसमें जिन नेताओं के नाम थे, उन्हे ही शामिल हाेना था. बैठक में आए जिले की 5 विधानसभा के लिए पर्यवेक्षक लाखनसिंह यादव (पूर्व मंत्री) और जिले के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चाैहान से हाटपिपल्या विधानसभा से दावेदारी कर रहे विश्वजीतसिंह चाैहान मिलना चाहते थे.पर्यवेक्षक और प्रभारी ने पहली बैठक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर ली थी. किंतु समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारियाें से चर्चा करना थी, जिनके नाम पहले से तय थे. विश्वजीत दाेनाें से बात करना चाहते थे, इसलिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनाेज राजानी से तीखी बहस करने लगे.
खेलहम चाैराहे-चाैराहे टिकट का मुद्दा उठाएंगे
विश्वजीत ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी से कहा मुझे दाेनाें से मिलना है, राजानी ने कहा एक बार बात हाे गई कि मिटिंग के बाद पर्यवेक्षक और प्रभारी मिलेंगे. बार-बार मीडिया के सामने मत कराे. मीडिया देख रही, यह क्या बात है. विश्वजीत ने कहा मैं भी संगठन का आदमी हूं, राजानी ने कहा, चलाे ऊपर संगठन में बात करना. मीडिया के सामने क्याें कह रहे हाे और राजानी चल दिए. इसके बाद विश्वजीत चाैहान के समर्थन हाेटल के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद समर्थक कहने लगे कि हम चाैराहे-चाैराहे टिकट का मुद्दा उठाएंगे. शांत नहीं बैठेगे.
हमारा विरोध टिकट को लेकर नहीं बयान को लेकर
विश्वजीत ने कहा कि आज हम लाेग पर्यवेक्षक से मिलना चाहते थे. 29 अप्रैल काे पूर्व मंत्री का बयान आया था, कि हाटपिपल्या विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे राजवीरसिंह बघेल, उसके बाद से विराेध चल रहा है. मैं हाटपिपल्या से स्थानीय दावेदार हूं, संगठन में सालाें से काम कर रहा हूं. हमारा विराेध टिकट काे लेकर नहीं था, आप संगठन की मिटिंग लेने आ रहे हैं, कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. हम बयान का विराेध कर रहे, नेता व पार्टी का विराेध नहीं है.
अभद्रता पूर्ण व्यवहार को लेकर विश्वजीत को दिया नाेटिस
अनुशासनहीनता और अभद्रता को लेकर विश्वजीत सिंह चौहान को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशाेक पेटल ने रविवार रात कारण बताओ नाेटिस जारी किया है. नाेटिस में उल्लेख किया है कि, जिले की बैठक में अभद्रतापूर्वक व्यवहार जाे आपने किया है. अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. संगठन की अवहेलना की है. प्रभारी धर्मेंद्र चाैहान के निर्देशानुसार कारण बताओ नाेटिस दिया है. 7 दिन में अपना जवाब दें, अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
0 टिप्पणियाँ