विदिशा जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट एवं अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर के द्वारा आज सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल संचालकों की बैठक आयोजित कर क्रियान्वित आवश्यक दिशा निर्देशो की समीक्षा की गई है। बैठक में निजी स्कूल संचालकों से संवाद कर स्कूल में पाठ्यक्रम पुस्तकों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान निजी स्कूल संचालकों के प्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय में कक्षावार छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु तय पाठ्यक्रम पुस्तकों के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की
जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने जिले में संचालित सीबीएसई निजी विद्यालयों के संचालकों को निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप एनसीईआरटी की पुस्तकों से ही विद्यार्थियों को अध्ययन कराया जाए।
जिंप सीईओ डॉ भरसट ने कहा कि जिला कार्यालय को शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि निजी स्कूल संचालक कक्षा एक से बारहवी तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों का बोझ भी उनके ऊपर लाद रहे हैं। इस प्रकार की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने स्कूल संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप ही विद्यालयों में पुस्तकों से अध्ययन कराए जाने की कार्यवाही क्रियान्वित करें।
अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर ने कहा कि जिला कार्यालय को इस प्रकार की शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं कि सीबीएसई के निजी विद्यालयों के द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों को एक निर्धारित दुकान से ही यूनिफॉर्म क्रय करने के लिए कहा जाता है, जिस पर उन्होंने निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों व उनके पालकों को एक ही दुकान से यूनिफॉर्म क्रय करने के लिए बाध्य ना किया जाए।
आज सम्पन्न हुई बैठक में शामिल एजेण्डा बिन्दु तदानुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई विदिशा की ओर से प्राप्त अशासकीय विद्यालयों द्वारा (सीबीएसई) बोर्ड में एनसीईआरटी कोर्स के साथ स्वयं की पुस्तकें जोडना। साथ ही निश्चित दुकानों में अभिभावकों को क्रय के लिए बाध्य करना गणवेश भी निश्चित दुकानों पर उपलब्ध होना। विद्यालय में मात्र एनसीईआरटी पुस्तकों का लागू कराना। अशासकीय महाविद्यालयों डिग्री कॉलेज आईटीआई में डीएड, बीएड की जांच आदि शामिल रहे।
नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित उक्त बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी राठी, डीपीसी श्री एसपी जाटव समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा निजी स्कूलों के संचालक मौजूद रहे।
Jansampark Madhya Pradesh
0 टिप्पणियाँ