मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत तीर्थ यात्री वायुयान से प्रयागराज के दर्शन हेतु होंगे रवाना


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के चयनित तीर्थ यात्री पहली बार हवाई यात्रा से प्रयागराज तीर्थ दर्शन हेतु दो जुलाई को रवाना होंगे। धार्मिक न्यास ओर धर्मस्व विभाग के द्वारा ततसंबंध में जारी दिशा निर्देशो का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि नियमित विमान सेवा के वायुयान से पहली बार यात्रा के लिए केवल 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक ही आवेदन कर सकेंगे। उन्हें सहायक की पात्रता नहीं होगी। अधिकतम परिवारो तक वायुयान द्वारा तीर्थ यात्रा का लाभ पहुंचाए जाने के दृष्टिकोण से प्रथमतया एक ही परिवार से एक ही आवेदन स्वीकार होगा। पति पत्नि दोनो या समूहो में आवेदन की पात्रता नहीं रहेगी। 
 कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि निर्धारित प्रारूप में आवेदन एक जून 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। नवीन निर्धारित आवेदन शहरी क्षेत्रों के संबंधित निकाय कार्यालयों में जबकि ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही अपने आवेदन संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में कार्यालयीन दिवसो अवधि में नियत अंतिम तिथि तक जमा कर सकेंगे। जिले के चयनित 32 तीर्थ यात्री एक रात दो दिन के लिए तीर्थ दर्शन उपरांत वापिस भोपाल पहुंचेगे। चयनित तीर्थयात्रियों को भोपाल हवाई अड्डे तक पहुंचाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। चयनित तीर्थयात्रियों को अपने साथ अधिकतम 15 किलोग्राम वजन साथ में ले जाने की पात्रता होगी इससे अधिक वजन होने पर किसी भी सामान पर एयरलाइंस द्वारा अतिरिक्त सामान शुल्क लगाया जाएगा जिसका भुगतान संबंधित तीर्थ यात्री को एयरपोर्ट पर ही करना होगा। जिन यात्रियों को आईआरसीटीसी द्वारा यात्रा दिनांक से 15 दिवस पूर्व एयर टिकिट जारी किए जाएंगे। जिन तीर्थयात्रियों को टिकिट जारी किए गए है वे ही यात्रा कर सकेंगे। प्रेषित नामो में परिवर्तन नहीं हो सकेगा। इससे अधिक आवेदन प्राप्त होने पर तीर्थ यात्रियों का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया जाएगा। चयनित तीर्थयात्रियों को यात्रा से 25 दिवस पूर्व आधार कार्ड के नाम धारित सूची आईआरसीटीसी को उपलब्ध कराई जाएगी। गौरतलब हो कि तीर्थयात्रियों को भोपाल एयरपोर्ट तक लाने ले जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। 

Jansampark Madhya Pradesh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ