गंजबासौदा। शहर में सुबह एक दिल दहलाने वाली खबर सामने है जहां तिरंगा चौक स्थित बृजधाम कॉलोनी में पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया है कि पति ने पत्नी की गर्दन ही काट दी । आसपास के पड़ोसी द्वारा घायल पत्नी जशोदा बाई को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति चेनसिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले तीन वर्षों से पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ। घर में मौजूद लड़की किचन में चली गई उतनी देर में पति चेनसिंह ने पत्नी जशोदा बाई पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना स्थल को सील किया है। वहीं आरोपी पति के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। वहीं जशोदा बाई का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा है जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। जशोदा बाई की मौत के बाद उसकी बेटी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था तो वहीं घटना के बाद से ही मोहल्ले में भी मातम पसर गया।
मोहल्ले वालों ने किया था समझाने का प्रयास
बृजधाम कॉलोनी के रहवासियों के मुताबिक विवाद आए दिन होते रहते थे और हम लोगों ने भी कई बार दोनों को समझाने का प्रयास किया था। लेकिन पति मानने को तैयार नहीं हुआ और आखिरकार शनिवार को यह विवाद हत्या में तब्दील हो गया। खास बात है कि पिछले तीन वर्ष से चल रहे विवाद की कोई भी शिकायत पूर्व में थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी। यदि शायद शिकायत पूर्व में थाने में दर्ज होती तो पुलिस कार्रवाई करती और यह नौवत नहीं आती। उक्त मामले में थाना प्रभारी गिरीश दुबे का कहना है कि मामला पंजीबद्ध कर आरोपी पति चेनसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ