MP Elections: BJP को एक बार फिर बड़ा झटका! कृषि मंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले नेता ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

एमपी में विधानसभा चुनाव होने के पहले ही दल-बदल की सियासत शुरू हो गई है। अपनी पार्टी से नाराज नेता-कार्यकर्ता अब दूसरी पार्टियों का रुख कर रहे हैं। इससे पहले बीजेपी के दिग्गज पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस का दामन थाम लिया है । अब रविवार को बालाघाट से बीजेपी की पूर्व विधायक अनुभा मुंजारे, हरदा में युवा नेता दीपक सारण समेत कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। वहीं, सागर से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के भाई हेमंत लारिया भी कांग्रेस में शामिल हो गए। आने वाले दिनों में दलबल की राजनीति में बड़े-बड़े दिग्गज भी अपने नाम दर्ज करा सकते हैं।
बालाघाट से अनुभा मुंजारे अपने पुत्र शांतनु मुंजारे के साथ शामिल हुईं। वहीं, हरदा से बीजेपी नेता दीपक सारण अपने साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंचे। सतना से पूर्व मंत्री सईद अहमद फिर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। सईद दिग्गी सरकार में मंत्री थे। बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। अब उनकी घर वापसी हुई है।

कृषि मंत्री कमल पटेल के चुनाव संचालन की जिम्मेदारी निभाई

हरदा के दीपक सारण कृषि मंत्री कमल पटेल के करीबी रहे हैं। रविवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अचानक कांग्रेस ज्वाइन कर उन्होंने मंत्री और बीजेपी को झटका दे दिया। उनके साथ पूर्व विधायक आरके दोगने और जिलाध्यक्ष ओम पटेल, किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष केदार सिरोही भी मौजूद रहे। दीपक करीब 15 साल से बीजेपी में थे। मंत्री पटेल की कोर टीम ही बूथ पर बैठने से लेकर चुनाव संचालन की पूरी जिम्मेदारी भी उन्होंने संभाली थी। पूर्व विधायक दोगने का कहना है कि जल्द ही कुछ और कार्यकर्ता भी कांग्रेस ज्वाइनिंग करेंगे।

कमलनाथ बोले-केवल कांग्रेस से नहीं सच्चाई से जुड़े हैं

सदस्यता समारोह में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है। आज राजीव जी का जन्मदिन है। मैं उन्हें बोर्डिंग स्कूल के दिनों से जानता था। राजीव जी ने उस समय देश को दिशा दिखाई, जब कोई आईटी नहीं समझता था। कम्प्यूटर को लेकर मजाक उड़ाया जाता था, पर बड़ी-बड़ी आईटी कंपनियां देश में उन्हीं की वजह से खुली। मुझे खुशी है कि इस शुभ दिन पर आप कांग्रेस में आएं। आप केवल कांग्रेस से नहीं सच्चाई से जुड़े हैं। सच्चाई के प्रति आपकी जो निष्ठा है, वो यहां खींच लाई है और 5 महीनों में इसकी परीक्षा है। आज जो हालात प्रदेश में हैं, उससे हर वर्ग परेशान हैं। बीजेपी के पास के मुंह चलाना ही बचा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ