भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को असम प्रवास पर रहे । उन्होंने गुवाहाटी पहुंचकर मां कामाख्या देवी के दर्शन किए और पूजा - अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि , खुशहाली के लिए प्रार्थना की । पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा एवं विधायक संजय शुक्ला भी अपने प्रदेशाध्यक्ष के साथ कामाख्या मंदिर पहुंचे थे । जानकारी के अनुसार कमलनाथ ने दर्शन के उपरांत असम कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ भी राजनैतिक चर्चा की । इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए । जानकारों की मानें तो कमलनाथ 20 मई को बेंग्लूरु जाएंगे , जहां वे कर्नाटक की नवनिर्वाचित सरकार के मुखिया सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे । इधर , नाथ के साथ इंदौर विधायक संजय शुक्ला के कामाख्या जाने को लेकर कांग्रेस में अटकलों का दौर शुरू हो गया है । कयास लगाए जा रहे हैं
कि शुक्ला को जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है । हालांकि संजय शुक्ला ने इससे इंकार करते हुए कहा कि वह केवल मातारानी के दर्शन करने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के साथ असम पहुंचे हैं । उन्होंने कहा कि हनुमान भक्त कमलनाथ का आध्यात्म और धार्मिक रीति रिवाजों में बढ़ा लगाव है , वे जहां भी जाते हैं , प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना एवं प्रार्थना करना उनके स्वभाव में शामिल है ।
0 टिप्पणियाँ