भाजपा नेता राम रघुवंशी की पहल, पहले बेरोजगार युवाओं को दिलाएंगे रोजगार इसके बाद लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

विदिशा । भाजपा स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम रघुवंशी सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं । इसके लिए उन्होंने कैंपेन भी शुरु कर दिया है । उन्होंने एक अनोखी पहल शुरू की है । वे चुनाव लड़ने से पहले ही क्षेत्र के 5 हजार बेरोजगारों को मप्र और देश की विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलवाएंगे और इसके बाद उनके बीच और समाज के बीच जाकर फीडबेक लेंगे कि उन्हें चुनाव लडना चाहिए कि नहीं । इसकि लिए उनके बकायदा प्रेस क्लब में बुधवार को पत्रकारवार्ता कर इसके संबंध में जानकारी दी और एक रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । वहीं एक रथ सिरोंज क्षेत्र में पहले से ही चल रहा है । इस अभियान का नाम उन्होंने राम रोजगार कथा रखा है । राम रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने मप्र सहित देश और विदेश की करीब 22 कंपिनयों से टाइअप कर लिया है । जिनमें करीब 50 हजार भर्ती होना है , लेकिन अभी शुरुआत में उन्होंने सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार बेरोजगारों को इन कंपनियों में रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा है । जिसमें मिनिमन योग्यता आठवीं पास होना जरूरी है और योग्यता के आधार पर उन्हें कंपनियों में जॉब दिलवाया जाएगा और वेतन 10 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक या इससे भी अधिक हो सकता है । वहीं उन्होंने बताया कि वे सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडना चाहते हैं । इसके लिए यह कैंपेन चला रहे है । जिसमें वह पहले विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार दिलवाकर कुछ करना चाहते हैं और खुद को इस क्षेत्र से विधायक बनने के लिए सिद्ध करना चाहते हैं । इसके बाद वे चुनाव लड़ेंगे । राम रोजगार कथा युवाओं को प्रायवेट सेक्टर में नौकरी देने का प्रयास सिरोंज , लटेरी विधानसभा में 5 हजार युवाओ को देश की प्रसिद्ध प्रायवेट कंपनीयों में रोजगार देना है जिससे युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल सकें ।

बेरोजगार युवाओं को करना होगा ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन

सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट कंपनियों में नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करना होगा । जिसके लिए ईमेल आईडी तथा कार्यालय छत्री नाका हनुमान मंदिर के सामने मकान सिरोंज और डिस्काउंट मेडिकल का बसस्टेण्ड मधुसुदनगढ़ रोड लटेरी आवेदन जमा कर सकते हैं । नौकरी के लिए आवेदन पूर्णत- निशुल्क रहेगा किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नही देना होगा । बस और ट्रेन से जाने का किराया हितग्राही का अपना होगा वह भी 3 माह बाद कंपनी वापिस कर देगी । श्री राम रोजगार कथा का यह पहले चरण है जिसमें सिरोज लटेरी विधानसभा के युवाओ का प्राथमिकता के आधार पर जॉब देना है , द्वितीय चरण में विदिशा गंजबासौदा , कुरवाई और शमशाबाद विधान सभाओं के युवाओं को भी नौकरी के लिए आवेदन करने व नौकरी देने की व्यवस्था प्रारंभ की जायेगी लेकिन रोजगार प्राप्त करने का स्थान सिरोंज में ही रहेगा । यह सब बातें राम रघु हिंदी में प्रेस वार्ता के दौरान कई इस दौरान उनके साथ नारायण सिंह कुशवाह , अनिल सोनकर आदि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ