भोपाल । मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना का नाम अब मुख्यमंत्री सीखो कमाई योजना होगा । इस योजना में एक लाख युवाओं को प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा । ऐसे युवाओं को हर माह आठ हजार से दस हजार रुपए प्रशिक्षण के दौरान मिलेंगे । इस योजना को आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी । मुख्यमंत्री निवास पर समत्व भवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक वंदे मातरम गान के साथ आरंभ हुई । बैठक में सीखो कमाओ योजना का प्रस्तुतिकरण हुआ । मंत्रिपरिषद ने इस योजना को अनुमोदन प्रदान किया । योजना के अंतर्गत कम से कम एक लाख युवाओं को प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा । मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी 18 से 29 वर्ष के युवा जिनकी शैक्षणिक योग्यता बारहवी कक्षा अथवा आईटीआई या इससे अधिक है वे सभी इस योजना के पात्र होंगे । प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को हर माह आठ हजार से दस हजार रुपस प्रतिमाह स्टायफंड प्राप्त होगा । स्टायफंड का 75 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा दिया जाएगा । प्रशिक्षण के बाद मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर खोके शनल ट्रेनिंग का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा ।
विपक्ष पर तंज .... कांग्रेस ने शुरू की थी ढोर चराओ योजना : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रोजगार के नाम पर दोर चराओ जैसी योजना शुरु की गई । हमारी सरकार लगातार रोजगार दे रही है । अभी 71 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है अब पंद्रह अगस्त तक एक लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ।
जून से शुरू होगा पंजीयन अगस्त में मिलने लगेगा पैसा मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखे कमाई योजना में सात जून से संस्थाओं का पंजीयन किया जाएगा । पंद्रह जून से युवाओं का पंजीकरण होगा 31 जुलाई से युवाओं का अनुबंध हो जाएगा । एक अगस्त से उन्हें हर माह आठ से दस हजार रुपए राशि मिलना प्रारंभ हो जाएगी । अभी पोर्टल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । इस योजना में किसी प्रकार की सीमा नहीं है । जो युवा पात्र होंगे उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ