लटेरी। लटेरी वन परिक्षेत्र के जंगलों से अवैध सागौन की कटाई और वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले थमने के बजाय और तेजी से बढ़ते जा रहे हैं । बुधवार को वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 अलग - अलग इलाकों से 9 मोटर साइकिलें और 44 नग सागौन की लकड़ी जब्त की गई है । जब्त की गई लकड़ी की कीमत 1 लाख 35 हजार रुपए से अधिक बताई गई है । सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन जंगल का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए हैं । डीएफओ ओंकारसिंह मर्सकोले और लटेरी वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश जैन ने बताया कि यह कार्रवाई भोपाल बायपास पर खट्यापुरा और मकसूदनगढ़ के पास की गई है । मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर लकड़ी चोरों को पकड़ने का प्रयास किया गया । इस दौरान लकड़ी चोर जंगल का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए । एक जगह से 7 और दूसरी जगह से 2 बाइकें भी लकड़ी चोरों से जब्त की गई हैं । वहीं वन विभाग की टीम ने 44 नग अवैध सागौन के बरामद किए हैं । लटेरी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण और सागौन की लकड़ी की अवैध कटाई आरोपियों द्वारा की जा रही है । इस पर वन विभाग पूर्ण रूप से रोक नहीं लगा पा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ